यदि भोजन में सारा मसाला डाल दिया जाए और नमक भूल जाएं तो भोजन का सारा स्वाद खराब हो जाता है। नमक भोजन को तो स्वादिष्ट बनाता ही है लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपके जीवन की परेशानियों को भी दूर कर सकता है। वास्तु में नमक के कई कारगर उपाय बताए गए हैं। यदि नमक के ये उपाय सही प्रकार से किए जाएं तो नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही नमक का प्रयोग करके रुपए-पैसों से जुड़ी समस्याएं, पारिवारिक समस्याएं आदि भी दूर की जा सकती हैं। घर में धन संबंधित समस्या हो, नकारात्मकता का प्रवाह बढ़ गया हो या फिर परिवार का कोई सदस्य बीमार रहता हो, नमक के ये उपाय आपको सभी परेशानियों से मुक्ति दिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं उपाय।
चुटकी भर नमक दूर कर सकता है आपकी रुपए-पैसो की किल्लत, जानिए कैसे
वास्तु के अनुसार घर में पोंछा लगान से पहले थोड़ा सा साबुत समुद्री नमक पानी में डाल देना चाहिए और उसके बाद पोंछा लगाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें की गुरुवार के दिन पानी में नमक न मिलाएं। इससे आपके घर की नकारात्मकता दूर होती है और धन संबंधित समस्याओं से धीरे-धीरे मुक्ति मिल जाती है।
यदि घर में धन की आवक सुचारू रूप से नहीं हो रही है तो वास्तु के अनुसार एक कांच के एक गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और उस गिलास को घर के नैऋत्य कोण में सुरक्षित स्थान पर रख दें। जिससे गिरने का डर न रहे। इसके साथ ही गिलास के पीछे एक लाल रंग का बल्व लगा दें। जब गिलास का पानी सूख जाए तो दोबारा पानी और नमक मिलाकर रख दें। इससे आपके घर में धन का प्रवाह बना रहता है।
घर में नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखें और उसमें पूजा की चार-पांच लौंग डाल दें। इससे नमक में नमी भी नहीं लगती है और साथ ही आपके घर में धन की आवक एवं बरकत बनी रहती है।
यदि आपके परिवार में किसी प्रकार की अशांति या क्लेश बना हुआ है या फिर पति-पत्नी में विवाद बना रहता है तो एक पात्र में घर के शयन कक्ष में साबुत नमक की डेलियां रख दें। इस नमक के पंद्रह दिन पर बदलते रहें। इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और घर में खुशहाली एवं मानसिक शांति बनी रहती है।

कमेंट
कमेंट X