हर मनुष्य यही चाहता है कि उसके जीवन में धन-दौलत की कोई कमी न रहे। इसके साथ ही उसका पारिवारिक जीवन भी खुशियों सा भरा रहे। जिस व्यक्ति के जीवन में पारिवारिक और आर्थिक दोनों तरह से कोई परेशानी न हो उससे भाग्यशाली व्यक्ति कौन होगा लेकिन जीवन है तो परेशानियां भी होंगी और इन परेशानियों से निपटने के समाधान भी होंगे। जीवन में मौलिक आवश्यकातओं की पूर्ति और इच्छा पूर्ति दोनों के लिए ही धन की आवश्यकता होती हैं। धन की कमी होने पर घर में भी कलह-क्लेश बढ़ने लगता है, जिसके कारण व्यक्ति तनाव में आ जाता है। अक्सर लोगों को यही शिकायत होती है कि घर में बहुत प्रयास करने पर भी पैसों की तंगी रहती है या बचत नहीं हो पाती है। यदि आपके जीवन में आर्थिक या पारिवारिक किसी भी तरह को समस्याएं चल रही हैं तो वास्तु के अनुसार उनसे छुटकारा पाने के लिए आप अपने घर में एक चीज रख सकते हैं। इसे रखने से आपके जीवन में सकारात्मकता का आगमन होता है और सभी परेशानियां से मुक्ति मिलने लगती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
घर में ये एक चीज रखने से दूर होंगी सारी परेशानियां, चमक उठेगी आपकी किस्मत
जहां हिंदू धर्म में मोर को देवताओं का प्रिय पक्षी माना गया है तो वहीं चांदी को सभी धातुओं में सबसे शुद्ध और पवित्र माना जाता है। इन दोनों चीजों का मिलन बहुत ही चमत्कारी लाभ दिलाने वाला माना जाता है। इसलिए वास्तुशास्त्र के अनुसार के अनुसार घर में चांदी का मोर रखना बहुत ही शुभ माना गया है। यदि आपके घर में पैसों की बचत नहीं हो पाती है तो अपने घर की तिजोरी में चांदी का बना हुआ मोर रखना चाहिए। इससे आपके फालतू खर्च रुकते हैं और बरकत होती है। धन वृद्धि के लिए चांदी का मोर तिजोरी में रखना बहुत लाभप्रद रहता है।
यदि बहुत प्रयास करने के पश्चात भी धन की तंगी बनी हुई है तो घर में पंख फैलाए हुए मोर की चांदी की मूर्ति अवश्य रखनी चाहिए। नृत्य करते हुए मोर की यह मूर्ति न केवल आपकी आर्थिक समस्याओं को दूर करती है बल्कि इससे आपके दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं भी दूर होती हैं और आपका रिश्ता मधुर व मजबूत बनता है।
यदि आपके वैवाहिक जीवन में लगातार समस्याएं बनी हुई हैं आए दिन किसी न किसी बात पर जीवनसाथी से झगड़ा होता रहता है तो चांदी के बने हुए मोर-मोरनी का जोड़ा अपने शयनकक्ष में रखें। इससे आपके दांपत्य जीवम में शांति आती हैं और आपका रिश्ता पहले से ज्यादा बेहतर बनता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लिविंग एरिया में चांदी का मोर रखने से घर में सकारात्मकता का आगमन होता है जिससे आपके जीवन की अन्य समस्याओं का भी समाधान होने लगता है। घर के मंदिर में शांत अवस्था में बैठा हुआ चांदी का मोर रखना चाहिए। माना जाता है कि इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।

कमेंट
कमेंट X