सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

World Environment Day: वृक्षारोपण से घर में आती है सुख शांति और दूर होता है वास्तुदोष

पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य, नई दिल्ली Published by: विनोद शुक्ला Updated Sat, 05 Jun 2021 12:43 PM IST
विज्ञापन
world environment day 2021 plantation can be avoid vastu defects
World Environment Day - फोटो : Amar Ujala

वास्तु गृह निर्माण की प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। वैदिक काल से ही किसी भी घर के निर्माण के लिए वास्तु का सर्वप्रथम विचार किया जाता रहा है। भृगु, अत्रि, वशिष्ठ, विश्वकर्मा, मय, नारद, नग्नजित, विशालाक्ष, पुरन्दर, ब्रह्मा, कुमार, नन्दीश, शौनक, गर्ग, वासुदेव, अनिरुद्ध, शुक्र तथा बृहस्पति ये अटठारह वास्तुशास्त्र के उपदेशक अथवा प्रणेता माने गये हैं। वास्तुदोष विचार के पीछे एक संछिप्त कथा है। प्राचीन काल में एक समय महान तपस्वी राक्षस 'अन्धक' जब अपने तपोबल से तीनों लोकों का सिंघासन हिला दिया तो जगत कल्याण के लिए महादेव ने विकराल रूप धारण करके उससे घोर युद्ध करते हुए वध कर दिया। शिव के उस विकराल ललाट से एक भीषण बिंदु पृथ्वी पर गिरा और उस बिंदु से एक विकराल मुख वाला अद्भुत प्राणी प्रादुर्भूत हुआ, उत्पन्न होते ही वह सातों द्वीपों और सम्पूर्ण पृथ्वी को निगल जाने के लिए उद्यत हुआ। उस विकराल प्राणी ने अन्धक के गिरे हुए सभी रक्तबिंदुओं का पान कर लिया और अतृप्त भाव से शिव के समक्ष घोर तपस्या करने लगा।

Trending Videos
world environment day 2021 plantation can be avoid vastu defects
वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व - फोटो : vastu tips

तीनो लोकों का आहार कर लेने में समर्थ वह विकराल प्राणी कई दिनों तक तपस्या करता रहा कुछ ही दिन में भैरवरूप धारी शिव प्रकट हुए और प्रसन्न होकर वर मांगने को कहा, महाकाल के विकराल ललाट के गिरे बिंदु से प्रादुर्भूत उस प्राणी ने कहा कि, हे ! देव यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो तीनों लोकों को ग्रास लेने का सामर्थ्य मुझमें आ जाय। शिव ने कहा तथास्तु ! तब भयभीत ब्रह्मा समेत समस्त देव, दानव और राक्षसों ने उसके ऊपर चढ़कर चारों ओर से उसे रोक लिया। जो देव उसके शरीर के जिस अंग को आक्रान्त किये बैठे थे वहीं बने रह गए। सभी देवताओं का निवास होने से वह 'वास्तु पुरुष' नाम से पुकारा जाने लगा। इस प्रकार रोके गये उस विकराल प्राणी ने देवताओं से निवेदन किया कि, हे देव ! आप लोगों से निश्चलित किया गया मैं भला इस तरह नीचे मुख किये हुए देर तक किस प्रकार रह सकूंगा। उसके निवेदन पर ब्रह्मा और समस्त देवताओं ने कहा कि 'वास्तु के प्रसंग में जो बलि दी जायेगी और वास्तु शांति के लिए जो यज्ञ होगा वह भी तुम्हे आहार रूप में प्राप्त होगा। वास्तु पूजा न करने वाले भी तुम्हारे आहार होंगे। ब्रह्मा और देवाताओं के ऐसा कहने से वह 'वास्तु पुरुष' नामक प्राणी पूर्ण संतुष्ट हुआ। तभी से लोक में शान्ति के लिए 'वास्तु दोष' और शान्ति के यज्ञ का प्रचलन आरम्भ हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन
world environment day 2021 plantation can be avoid vastu defects
वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व - फोटो : vastu tips
वृक्ष भी होते हैं वास्तुदोष दूर करने में सहायक
शास्त्रों में वृक्षों को संतान रूप माना गया है इसलिए वृक्षारोपण भी हमारे जीवन को सुचारू रूप से चलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। घर के पूर्व दिशा में वटवृक्ष 'बरगद' का पेड़ लगाने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। परिवार से बेरोजगारी दूर भाग जाती है और व्यापार में भी अनुरूप वृद्धि होती है। पश्चिम दिशा में 'पीपल' का वृक्ष लगाने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 
world environment day 2021 plantation can be avoid vastu defects
vastu tips

उत्तर दिशा में पाकड़ का वृक्ष लगाने से गृह में सुंदर बहुओं का आगमन होता है। नारियों के मध्य आपसी प्रेम बढ़ता है और परिवार में सुख शान्ति रहती है। दक्षिण दिशा में गुलर का वृक्ष लगाने से परिवार में अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता, धन में बरकत होती है किन्तु ध्यान रहे दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा भूलकर भी न लगाएं। घर के समीप कांटे वाले तथा फलहीन वृक्ष अशुभ होते हैं। घर के पास नागकेशर, अशोक, मौलसीरी, चंपा, अनार, पीपली, अर्जुन, सुपारी, केतकी, मालती, कमल, चमेली नारियल, केला, अति शुभ कारी माना गया है। द्वार के अंतिम सिरे पर अनार (उत्तर दिशा )और श्वेत मदार पूर्व दिशा की ओर लगाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और परिवार में सद्बुद्धि आती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed