आज शुक्र देव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि पर ये 10 अप्रैल 2021 तक गोचर करेंगे उसके बाद ये मेष राशि में चले जाएंगे। मीन राशि में शुक्र देव उच्च के माने जाते हैं। हालांकि इस समय शुक्र अस्त चल रहे हैं इसलिए ये बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहेंगे। लेकिन इस दौरान पांच राशियों को बहुत ही जबरदस्त परिणाम मिलेंगे। ये राशियां इस प्रकार हैं-
Venus Transit 2021: आज मीन राशि में शुक्र के गोचर से इन्हें होगा जमकर लाभ, बढ़ेगा बैंक बैलेंस
कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा, सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। राशि से कर्मभाव में गोचर करते हुए शुक्र आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें या किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अति अनुकूल रहेगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। मकान अथवा वाहन के क्रय का भी योग। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करने का अच्छा अवसर है।
इस अवधि में आपकी भाग्योन्नति होगी और आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। राशि से भाग्यभाव में गोचर करते हुए शुक्र के शुभफलस्वरुप धर्म के प्रति रूचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति का अच्छा अवसर रहेगा।
आपकी सामाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी, विवाह का निर्णय करना चाह रहे हों तो अवसर है,ससुराल पक्ष से सहयोग के योग। सरकारी विभागों अथवा विदेशी कंपनियों में सर्विस के लिए आवेदन करना भी सफल रहेगा। अपनी योजनाओं तथा रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।
विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में तो अच्छी सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति भी मिलेगी। प्रेम संबंधी मामलों में कुछ उदासीनता रहेगी किंतु नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा।

कमेंट
कमेंट X