{"_id":"62ee385ce7bcea29a428069b","slug":"2022-maruti-suzuki-alto-k10-colour-variants-interior-design-features-leaked-ahead-of-launch","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2022 Maruti Suzuki Alto K10: न्यू-जेनरेशन ऑल्टो K10 की 18 अगस्त को लॉन्चिंग से पहले लीक हुए कई डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2022 Maruti Suzuki Alto K10: न्यू-जेनरेशन ऑल्टो K10 की 18 अगस्त को लॉन्चिंग से पहले लीक हुए कई डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 06 Aug 2022 03:31 PM IST
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) 18 अगस्त, 2022 को भारत में न्यू-जेनरेशन Alto K10 (ऑल्टो के10) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि 2022 Maruti Suzuki Alto K10 के आधिकारिक डेब्यू से पहले ही, इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार की तस्वीरें, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। नई 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 को चार ट्रिम लेवल और 6 पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा।
Trending Videos
2022 Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
6 कलर ऑप्शन
नई 2022 Maruti Suzuki Alto K10 को भारत में छह रंगों के विकल्पों में पेश किया जाएगा। वे हैं - सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड। इसके अलावा, इस एंट्री-लेवल हैचबैक को चार ट्रिम लेवल - Std (एसटीडी), LXi (एलएक्सआई), VXi (वीएक्सआई), और VXi+ (वीएक्सआई+) में पेश किया जाएगा, जो 12 वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।
नई 2022 Maruti Suzuki Alto K10 को भारत में छह रंगों के विकल्पों में पेश किया जाएगा। वे हैं - सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड। इसके अलावा, इस एंट्री-लेवल हैचबैक को चार ट्रिम लेवल - Std (एसटीडी), LXi (एलएक्सआई), VXi (वीएक्सआई), और VXi+ (वीएक्सआई+) में पेश किया जाएगा, जो 12 वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
इंजन और गियरबॉक्स
न्यू-जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में एक अपडेटेड के-सीरीज 1.0-लीटर इंजन मिलेगा। इस इंजन का इस्तेमाल नई S-Presso में भी किया गया है। यह इंजन 65.7 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) मिलता है।
न्यू-जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में एक अपडेटेड के-सीरीज 1.0-लीटर इंजन मिलेगा। इस इंजन का इस्तेमाल नई S-Presso में भी किया गया है। यह इंजन 65.7 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) मिलता है।
2022 Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : Maruti Suzuki
फीचर्स
नई Maruti Suzuki Alto K10 के फीचर्स की बात करें तो ये ग्राहकों की मॉडर्न जरूरतों के मुताबिक होंगी। यह कार स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (टॉप-स्पेक वैरिएंट में ही मिलेगा), पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट की और मैनुअल एयर कंडीशनिंग से लैस होगी। ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस सभी को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में शामिल किया जाएगा।
नई Maruti Suzuki Alto K10 के फीचर्स की बात करें तो ये ग्राहकों की मॉडर्न जरूरतों के मुताबिक होंगी। यह कार स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (टॉप-स्पेक वैरिएंट में ही मिलेगा), पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट की और मैनुअल एयर कंडीशनिंग से लैस होगी। ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस सभी को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
डिजाइन और साइज
नई 2022 Maruti Suzuki Alto K10 कार के ग्रिल और हेडलैम्प्स जैसे एक्सटीरियर के लिए कुछ विजुअल अपडेट के साथ अपने छोटे और आकर्षक डिजाइन को बरकरार रखता है। यह कार निर्माता के अन्य मॉडलों में इस्तेमाल किए जाने वाले हार्टेक्ट मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। साइज की बात करें तो, नई ऑल्टो K10 में 2,380 mm लंबा व्हीलबेस होगा और इसकी लंबाई 3,530 mm, चौड़ाई 1,490 mm और ऊंचाई 1,520 mm होगी। कार का कुल वजन 1,150 किलो है। नई ऑल्टो K10 इस साइज के साथ ऑल्टो से 85 mm से लंबी और 45 mm ऊंची है, और व्हीलबेस भी 20 mm लंबा है।
नई 2022 Maruti Suzuki Alto K10 कार के ग्रिल और हेडलैम्प्स जैसे एक्सटीरियर के लिए कुछ विजुअल अपडेट के साथ अपने छोटे और आकर्षक डिजाइन को बरकरार रखता है। यह कार निर्माता के अन्य मॉडलों में इस्तेमाल किए जाने वाले हार्टेक्ट मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। साइज की बात करें तो, नई ऑल्टो K10 में 2,380 mm लंबा व्हीलबेस होगा और इसकी लंबाई 3,530 mm, चौड़ाई 1,490 mm और ऊंचाई 1,520 mm होगी। कार का कुल वजन 1,150 किलो है। नई ऑल्टो K10 इस साइज के साथ ऑल्टो से 85 mm से लंबी और 45 mm ऊंची है, और व्हीलबेस भी 20 mm लंबा है।