{"_id":"62ee2497b0d4a731c927631c","slug":"india-s-cheapest-automatic-car-maruti-spresso-know-its-features-mileage-and-price-all-details-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cheapest Automatic Car: ये है सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, देती है 25 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Cheapest Automatic Car: ये है सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, देती है 25 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 06 Aug 2022 01:51 PM IST
विज्ञापन
automatic gearbox
- फोटो : For Reference Only
-
- 1
-
Link Copied
भारत एक घनी आबादी वाला देश है। इसका असर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी नजर आता है। निजी वाहन रखने और चलाने में बढ़ती दिलचस्पी से, सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। सड़क पर बढ़ती ट्रैफिक को देखते हुए ऑटोमैटिक गियर वाले वाहनों की लोकप्रियता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। भारत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार की खासियत यह होती है कि इसमें आपको सड़क पर ट्रैफिक और घटती-बढ़ती स्पीड के हिसाब से बार-बार गियर बदलने की झंझट नहीं रहती। वहीं, मैनुअल गियरबॉक्स वाली कारों में ट्रैफिक की स्थिति के हिसाब से गियर बदलना पड़ता है।
Trending Videos
2022 Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti S Presso का इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार Maruti S Presso (मारुति एस-प्रेसो) देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार है। नई 2022 Maruti S Presso हैचबैक नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0 एल डुअल जेट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। यह 5,500rpm पर 65bhp का पावर और 3,500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) या एएमटी शामिल हैं। AGS को टॉप-स्पेक Vxi और Vxi+ वेरिएंट पर पेश किया गया है।
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार Maruti S Presso (मारुति एस-प्रेसो) देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार है। नई 2022 Maruti S Presso हैचबैक नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0 एल डुअल जेट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। यह 5,500rpm पर 65bhp का पावर और 3,500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) या एएमटी शामिल हैं। AGS को टॉप-स्पेक Vxi और Vxi+ वेरिएंट पर पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Maruti Suzuki
कितना देती है माइलेज
माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी का दावा है कि 2022 मारुति एस-प्रेसो AGS में 25.30 किमी प्रति लीटर की एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलता है। जबकि मैनुअल वर्जन में 24.76 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है। साइज की बात करें तो नई 2022 Maruti S-Presso की लंबाई 3,565 mm, चौड़ाई 1,520 mm और ऊंचाई 1,567 mm है।
माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी का दावा है कि 2022 मारुति एस-प्रेसो AGS में 25.30 किमी प्रति लीटर की एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलता है। जबकि मैनुअल वर्जन में 24.76 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है। साइज की बात करें तो नई 2022 Maruti S-Presso की लंबाई 3,565 mm, चौड़ाई 1,520 mm और ऊंचाई 1,567 mm है।
2022 Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Maruti Suzuki
फीचर्स
नई 2022 Maruti S Presso हैचबैक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा नई 2022 मारुति एस-प्रेसो AGS वैरिएंट अब हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे फीचर्स के साथ आती है। Vxi और VXi+ ट्रिम्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) मिलते हैं। एंट्री-लेवल टॉल-बॉय हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं।
नई 2022 Maruti S Presso हैचबैक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा नई 2022 मारुति एस-प्रेसो AGS वैरिएंट अब हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे फीचर्स के साथ आती है। Vxi और VXi+ ट्रिम्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) मिलते हैं। एंट्री-लेवल टॉल-बॉय हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं।
विज्ञापन
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Amar Ujala
कितनी है कीमत
मारुति एस-प्रेसो 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है - Std, LXi, Vxi and Vxi - जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। S-Presso के VXi Opt AT वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मारुति एस-प्रेसो 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है - Std, LXi, Vxi and Vxi - जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। S-Presso के VXi Opt AT वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।