{"_id":"5d427f468ebc3e6cbb2a6020","slug":"maruti-suzuki-sales-drop-in-july-month-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जुलाई में Maruti Suzuki की बिक्री में आई बड़ी गिरावट, कंपनी ने बेचीं सिर्फ इतनी कारें","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
जुलाई में Maruti Suzuki की बिक्री में आई बड़ी गिरावट, कंपनी ने बेचीं सिर्फ इतनी कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Thu, 01 Aug 2019 12:07 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
maruti suzuki
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
देश की सबस बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की बिक्री एक बार गिरी है, जुलाई महीने में डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 36.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लगातार कमज़ोर बिक्री से परेशान ऑटो सेक्टर को अब सिर्फ फेस्टिव सीजन से उम्मीद बची है।
Trending Videos
मिनी सेगमेंट में 69.3 फीसदी का घाटा
2 of 4
WagonR
- फोटो : google
मिनी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो और ओल्ड वैगन-आर की की सिर्फ 11,577 यूनिट्स बेचीं थी। जबकि पिछले साल जुलाई महीने में यह आंकड़ा 37,710 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। जिससे इस बार कंपनी को 69.3 फीसदी का घाटा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 22.7 फीसदी का नुकसान
3 of 4
इग्निस
- फोटो : Maruti Suzuki India Limited
इसके अलावा जुलाई महीने में नई वैगन-आर, सेलेरिओ, इग्निश, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर तक की बिक्री में 22.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। पिछले साल जहां कंपनी ने इस सेगमेंट में 74,373 गाड़ियां बेचीं थी। तो वही इस बार जुलाई महीने में कंपनी सिर्फ 57,512 गाड़ियां ही बेच सकी।
यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री घटी
4 of 4
Maruti Suzuki Vitara Brezza
वही बात यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की करें तो कंपनी के पास इस सेगमेंट में Gypsy, Ertiga, Vitara Brezza और S-Cross जैसी कारें हैं लेकिन इनमें से किसी भी कार ने जुलाई महीने में कोई खास कारनामा नहीं दिखाया इस सेगमेंट में कंपनी ने पिछले महीने जहां 15,178 यूनिट्स की बिक्री की थी तो वही पिछले जुलाई महीने में यह आंकड़ा 24,505 यूनिट्स का था। जिससे कंपनी की बिक्री में 38.1 फीसदी का घाटा हुआ। इसके अलावा वैन सेगमेंट में भी Omni और Eeco की बिक्री में 37.9 फीसदी का घाटा हुआ है। पिछले महीने कंपनी ने Omni और Eeco की 9,814 यूनिट्स बेचीं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 15,791 यूनिट्स की बिक्री का था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।