{"_id":"69592118b9aba135c20bd7b0","slug":"byd-overtakes-tesla-in-2025-ev-sales-from-elon-musk-s-2011-laugh-to-a-global-ev-power-shift-2026-01-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV: एलन मस्क की 2011 की हंसी 2025 में हो गई काफूर! जानें ईवी बिक्री में बीवाईडी ने टेस्ला को कैसे दी पटखनी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV: एलन मस्क की 2011 की हंसी 2025 में हो गई काफूर! जानें ईवी बिक्री में बीवाईडी ने टेस्ला को कैसे दी पटखनी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 03 Jan 2026 07:30 PM IST
सार
एलन मस्क की पुरानी हंसी इंटरनेट पर फिर से उन्हें परेशान कर रही है। लेकिन इस बार पंचलाइन स्मार्टफोन नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक कारें हैं।
विज्ञापन
Elon Musk
- फोटो : X
2011 में जब एलन मस्क से पूछा गया था कि क्या चीन की BYD (बीवाईडी) टेस्ला को टक्कर दे सकती है, तो उन्होंने इस सवाल को हंसी में उड़ा दिया था। उस दौर में टेस्ला एक उभरती हुई कंपनी थी। जिसके बड़े सपने थे, सीमित उत्पादन था और आत्मविश्वास से भरा नेतृत्व। दूसरी ओर बीवाईडी बैटरियों और इलेक्ट्रिक बसों में काम कर रही थी, लेकिन वैश्विक इलेक्ट्रिक कार रेस में उसे गंभीर दावेदार नहीं माना जाता था। समय के साथ यह पल इंटरनेट की यादों में दर्ज हो गया, और अब वही हंसी पलटकर सुर्खी बन चुकी है।
Trending Videos
2025 BYD Seal
- फोटो : Amar Sharma
15 साल बाद बदली तस्वीर
2025 में तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। ताजा उद्योग आंकड़ों के मुताबिक बीवाईडी ने पहली बार पूरे साल के आधार पर वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया। बीवाईडी ने करीब 22.6 लाख फुल इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जबकि टेस्ला की डिलीवरी लगभग 16.4 लाख रही। यह केवल बराबरी नहीं थी। बीवाईडी साफ तौर पर टेस्ला से आगे निकल गई।
यह भी पढ़ें - EV Battery: परिवहन मंत्रालय का ईवी बैटरियों के लिए 'आधार' जैसी पहचान संख्या का प्रस्ताव, जानें क्या है योजना
2025 में तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। ताजा उद्योग आंकड़ों के मुताबिक बीवाईडी ने पहली बार पूरे साल के आधार पर वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया। बीवाईडी ने करीब 22.6 लाख फुल इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जबकि टेस्ला की डिलीवरी लगभग 16.4 लाख रही। यह केवल बराबरी नहीं थी। बीवाईडी साफ तौर पर टेस्ला से आगे निकल गई।
यह भी पढ़ें - EV Battery: परिवहन मंत्रालय का ईवी बैटरियों के लिए 'आधार' जैसी पहचान संख्या का प्रस्ताव, जानें क्या है योजना
विज्ञापन
विज्ञापन
Tesla Model Y Performance
- फोटो : Tesla
क्यों मायने रखता है यह बदलाव
वर्षों तक टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों का पर्याय बनी रही। निवेशक, प्रशंसक और प्रतिस्पर्धी, सबकी निगाहें उसी पर थीं। ऐसे में बीवाईडी का शीर्ष पर पहुंचना सिर्फ आंकड़ों की जीत नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक और औद्योगिक दोनों स्तरों पर बड़ा मोड़ है। यह चीन की ईवी महत्वाकांक्षाओं के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि वैश्विक नेतृत्व अब एकध्रुवीय नहीं रहा।
यह भी पढ़ें - Two-wheeler December Sales: दिसंबर 2025 दोपहिया बिक्री, घरेलू मांग से तेजी, निर्यात ने दिया और सहारा
वर्षों तक टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों का पर्याय बनी रही। निवेशक, प्रशंसक और प्रतिस्पर्धी, सबकी निगाहें उसी पर थीं। ऐसे में बीवाईडी का शीर्ष पर पहुंचना सिर्फ आंकड़ों की जीत नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक और औद्योगिक दोनों स्तरों पर बड़ा मोड़ है। यह चीन की ईवी महत्वाकांक्षाओं के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि वैश्विक नेतृत्व अब एकध्रुवीय नहीं रहा।
यह भी पढ़ें - Two-wheeler December Sales: दिसंबर 2025 दोपहिया बिक्री, घरेलू मांग से तेजी, निर्यात ने दिया और सहारा
2025 BYD Atto 3
- फोटो : BYD
BYD की रणनीति: स्केल और रफ्तार
बीवाईडी की बढ़त किसी अचानक वायरल पल का नतीजा नहीं थी। कंपनी ने तेजी से नए मॉडल उतारे, आक्रामक कीमतें रखीं और कई बाजारों में एक साथ विस्तार किया। बैटरियों सहित सप्लाई चेन पर मजबूत पकड़ ने उसे बड़े पैमाने पर उत्पादन में मदद की। इसके उलट, जब प्रतिस्पर्धा बढ़ी और उपभोक्ताओं के विकल्प ज्यादा हुए तो, 2025 में टेस्ला को कई बाजारों में मांग की रफ्तार धीमी पड़ती दिखी।
यह भी पढ़ें - Car Sales Dec 2025: दिसंबर 2025 में कार बिक्री, जानें ऑटो कंपनियों की आखिरी महीने में कितनी रही सेल
बीवाईडी की बढ़त किसी अचानक वायरल पल का नतीजा नहीं थी। कंपनी ने तेजी से नए मॉडल उतारे, आक्रामक कीमतें रखीं और कई बाजारों में एक साथ विस्तार किया। बैटरियों सहित सप्लाई चेन पर मजबूत पकड़ ने उसे बड़े पैमाने पर उत्पादन में मदद की। इसके उलट, जब प्रतिस्पर्धा बढ़ी और उपभोक्ताओं के विकल्प ज्यादा हुए तो, 2025 में टेस्ला को कई बाजारों में मांग की रफ्तार धीमी पड़ती दिखी।
यह भी पढ़ें - Car Sales Dec 2025: दिसंबर 2025 में कार बिक्री, जानें ऑटो कंपनियों की आखिरी महीने में कितनी रही सेल
विज्ञापन
टेस्ला कार, एलन मस्क
- फोटो : अमर उजाला
इंटरनेट की प्रतिक्रिया और सबक
जैसा अक्सर होता है, इंटरनेट ने पुराने वीडियो और प्रतिक्रियाएं खंगाल लीं। 2011 की हंसी फिर सामने आई और इस बार तंज के साथ। कई लोगों ने इसे एक व्यापक सबक के रूप में देखा- जो कंपनियां शोर मचाने के बजाय निर्माण पर ध्यान देती हैं, वे देर-सवेर नतीजे दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: हाईवे यात्रियों को टोल में बड़ी राहत! निर्माणाधीन सड़कों पर आधा शुल्क, आंशिक एक्सप्रेसवे पर NH जैसे रेट
जैसा अक्सर होता है, इंटरनेट ने पुराने वीडियो और प्रतिक्रियाएं खंगाल लीं। 2011 की हंसी फिर सामने आई और इस बार तंज के साथ। कई लोगों ने इसे एक व्यापक सबक के रूप में देखा- जो कंपनियां शोर मचाने के बजाय निर्माण पर ध्यान देती हैं, वे देर-सवेर नतीजे दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: हाईवे यात्रियों को टोल में बड़ी राहत! निर्माणाधीन सड़कों पर आधा शुल्क, आंशिक एक्सप्रेसवे पर NH जैसे रेट