अमेरिका के लॉस वेगास में इन दिनों 2020 का पहला सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) चल रहा है। इस शो में दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स पेश करने जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी Sony ने भी इस शो में अपनी कार पेश करके दुनिया को चौंका दिया है। सोनी की इस कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार का नाम Vision S दिया है।
33 तरह के सेंसर्स
सोनी की इस कार में अंदर और बाहर 33 तरह के सेंसर्स दिए गए हैं, साथ ही मल्टीपल वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, 360 डिग्री ऑडियो, कनेक्टिविटी फीचर के साथ ब्लैकबेरी और बॉश जैसी कंपनियों के कुछ फीचर भी शामिल किए गए हैं। इस कार को “newly-designed EV platform” पर बनाया गया है। जिसे ऑटोमोटिव सप्लायर Magna ने तैयार किया है।
Porsche का लुक!
वहीं हेडलाइट्स के चलते बाहर से दिखने में यह Porsche जैसी लगती है। अंदर की तरफ Vision S के डैशबोर्ड पर एक स्क्रीन लगी है, जो काफी हद तक चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Byton की कार में दिखने वाले डिस्प्ले जैसा है। साथ ही, पीछे बैठने वाले लोगों के लिए आगे की सीटों के हेडरेस्ट पर स्क्रीन्स दी गई हैं।
सेल्फ ड्राइविंग कैपेबिलिटीज
कंपनी के सीईओ Kenichiro Yoshida ने बताया कि इस प्रोटोटाइप में भविष्य की मोबिलिटी को दर्शाया गया है। इस कार में एडवांस सेफ्टी सिस्टम लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में सैंसर्स के चलते यह सेल्फ ड्राइविंग कैपेबिलिटीज से भी लैस किया जा सकता है।
टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर्स
इस कार में एक और खास खूबी है। इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर्स दिए गए हैं, जो कार के अंदर और बाहर खड़े लोगों को चीजों को पहचान सकते हैं। इनमें ऑनबोर्ड इंटरटेनमेंट सिस्टम का फीचर दिया गया है। सोनी ने इन्हें "Safety Cocoon Concept" का नाम दिया है, जो कार के 360 डिग्री पर आने वाली चीजों को पहचान सकता है।