{"_id":"5e1442a18ebc3e8790407a69","slug":"ces-2020-sony-debut-concept-electric-car-called-the-vision-s-showcased-its-future-mobility","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sony ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, दुनियाभर की कार कंपनियों को दिया सरप्राइज!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Sony ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, दुनियाभर की कार कंपनियों को दिया सरप्राइज!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Tue, 07 Jan 2020 02:04 PM IST
अमेरिका के लॉस वेगास में इन दिनों 2020 का पहला सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) चल रहा है। इस शो में दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स पेश करने जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी Sony ने भी इस शो में अपनी कार पेश करके दुनिया को चौंका दिया है। सोनी की इस कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार का नाम Vision S दिया है।
Trending Videos
2 of 6
Sony Vision-S Electric Car
- फोटो : Social Media
33 तरह के सेंसर्स
सोनी की इस कार में अंदर और बाहर 33 तरह के सेंसर्स दिए गए हैं, साथ ही मल्टीपल वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, 360 डिग्री ऑडियो, कनेक्टिविटी फीचर के साथ ब्लैकबेरी और बॉश जैसी कंपनियों के कुछ फीचर भी शामिल किए गए हैं। इस कार को “newly-designed EV platform” पर बनाया गया है। जिसे ऑटोमोटिव सप्लायर Magna ने तैयार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Sony Vision-S Electric Car Front
- फोटो : Social Media
Porsche का लुक!
वहीं हेडलाइट्स के चलते बाहर से दिखने में यह Porsche जैसी लगती है। अंदर की तरफ Vision S के डैशबोर्ड पर एक स्क्रीन लगी है, जो काफी हद तक चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Byton की कार में दिखने वाले डिस्प्ले जैसा है। साथ ही, पीछे बैठने वाले लोगों के लिए आगे की सीटों के हेडरेस्ट पर स्क्रीन्स दी गई हैं।
4 of 6
Sony Vision-S Electric Car Interior
- फोटो : Social Media
सेल्फ ड्राइविंग कैपेबिलिटीज
कंपनी के सीईओ Kenichiro Yoshida ने बताया कि इस प्रोटोटाइप में भविष्य की मोबिलिटी को दर्शाया गया है। इस कार में एडवांस सेफ्टी सिस्टम लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में सैंसर्स के चलते यह सेल्फ ड्राइविंग कैपेबिलिटीज से भी लैस किया जा सकता है।
विज्ञापन
5 of 6
Sony Vision-S Electric Car
- फोटो : Social Media
टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर्स
इस कार में एक और खास खूबी है। इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर्स दिए गए हैं, जो कार के अंदर और बाहर खड़े लोगों को चीजों को पहचान सकते हैं। इनमें ऑनबोर्ड इंटरटेनमेंट सिस्टम का फीचर दिया गया है। सोनी ने इन्हें "Safety Cocoon Concept" का नाम दिया है, जो कार के 360 डिग्री पर आने वाली चीजों को पहचान सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।