फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने पिछले साल सब-4 मीटर सेगमेंट में अपनी एमपीवी कार Renault Triber लॉन्च की थी। पांच लाख की शुरुआती कीमत वाली इस 7-सीटर कार ने आते ही धमाल मचा दिया और इस सेगमेंट की बादशाह Ertiga को कड़ी चुनौती दी। वहीं अब कंपनी इसका नया वेरियंट लाने वाली है। नया वेरियंट न केवल पहले से ज्यादा पावरफुल होगा, बल्कि किफायती भी होगा।
जल्द ही पॉवरफुल टर्बो इंजन के साथ आएगी Renault Triber, मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर!
अगस्त 2019 में हुई थी लॉन्च
रेनो ट्राइबर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी कार है, जो चार मीटर से छोटी है। इसके बावजूद यह सात सीटर एमपीवी है और कीमत के मामले में सबसे किफायती है। यही वजह है कि ट्राइबर को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। अकेले नवंबर 2019 में ट्राइबर की 6071 यूनिट्स बिकीं। रेनो ट्राइबर को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और उस महीने इसकी 2490 यूनिट्स बिकी थीं। अगले महीने सितंबर में 4710 और अक्टूबर में यह बढ़ कर 5240 यूनिट्स तक पहुंच गई।
एक लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन
वहीं अब कंपनी ट्राइबर को नए इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही इसे टर्बो यूनिट के साथ लेकर आएगी। ऑटो ट्रेंड के मुताबिक कंपनी ट्राइबर का टर्बो एडिशन लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी ट्राइबर में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन निसान माइक्रा में दिया जाता है।
मिलेगा AMT फीचर
ट्राइबर चला रहे लोगों का कहना है कि ट्राइबर में आ रहे मौजूदा इंजन में पावर की कमी खलती है। खासतौर पर तब, जब गाड़ी पूरी तरह से लोड होती है। ऐसे में टर्बोचार्ज्ड इंजन थोड़ी राहत दे सकता है। माना जा रहा है कि नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 95 बीएचपी की पावर देगा। साथ ही Renault Triber AMT को भी इसके साथ ही लॉन्च करेगी। कंपनी एएमटी और टर्बो फीचर को इस साल मार्च में लॉन्च कर सकती है।
शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये
रेनॉल्ट ट्राइबर सब-4मीटर एमपीवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये है। इंजन और पावर की बात करें, तो इस एमपीवी में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71 एचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देता करता है। यह इंजन रेनो ने अपनी छोटी एंट्री लेवल कार क्विड में भी दिया है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। रेनो ट्राइबर में रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड लिमिट अलर्ट, सभी सीट्स के लिए थ्री-प्वॉइंट सीटबेल्ट और रिवर्स कैमरा है। इसमें 625 लीटर की बूट क्षमता है। ट्राइबर में तीसरी सीट वाली लाइन को आसानी से अलग कर सकते हैं और वहां सामान रखा जा सकता है।