सब्सक्राइब करें

जल्द ही पॉवरफुल टर्बो इंजन के साथ आएगी Renault Triber, मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 07 Jan 2020 09:18 AM IST
विज्ञापन
renault India expected to be launch renault triber with 1.0 litre turbo engine in March 2020
Renault Triber Price Hike - फोटो : Social Media

फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने पिछले साल सब-4 मीटर सेगमेंट में अपनी एमपीवी कार Renault Triber लॉन्च की थी। पांच लाख की शुरुआती कीमत वाली इस 7-सीटर कार ने आते ही धमाल मचा दिया और इस सेगमेंट की बादशाह Ertiga को कड़ी चुनौती दी। वहीं अब कंपनी इसका नया वेरियंट लाने वाली है। नया वेरियंट न केवल पहले से ज्यादा पावरफुल होगा, बल्कि किफायती भी होगा।


 

Trending Videos
renault India expected to be launch renault triber with 1.0 litre turbo engine in March 2020
Renault Triber - फोटो : Renault

अगस्त 2019 में हुई थी लॉन्च

रेनो ट्राइबर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी कार है, जो चार मीटर से छोटी है। इसके बावजूद यह सात सीटर एमपीवी है और कीमत के मामले में सबसे किफायती है। यही वजह है कि ट्राइबर को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। अकेले नवंबर 2019 में ट्राइबर की 6071 यूनिट्स बिकीं। रेनो ट्राइबर को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और उस महीने इसकी 2490 यूनिट्स बिकी थीं। अगले महीने सितंबर में 4710 और अक्टूबर में यह बढ़ कर 5240 यूनिट्स तक पहुंच गई।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
renault India expected to be launch renault triber with 1.0 litre turbo engine in March 2020
Renault Triber Ad - फोटो : Renault

एक लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन

वहीं अब कंपनी ट्राइबर को नए इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही इसे टर्बो यूनिट के साथ लेकर आएगी। ऑटो ट्रेंड के मुताबिक कंपनी ट्राइबर का टर्बो एडिशन लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी ट्राइबर में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन निसान माइक्रा में दिया जाता है।

renault India expected to be launch renault triber with 1.0 litre turbo engine in March 2020
Renault Triber - फोटो : Renault

मिलेगा AMT फीचर

ट्राइबर चला रहे लोगों का कहना है कि ट्राइबर में आ रहे मौजूदा इंजन में पावर की कमी खलती है। खासतौर पर तब, जब गाड़ी पूरी तरह से लोड होती है। ऐसे में टर्बोचार्ज्ड इंजन थोड़ी राहत दे सकता है। माना जा रहा है कि नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 95 बीएचपी की पावर देगा। साथ ही Renault Triber AMT को भी इसके साथ ही लॉन्च करेगी। कंपनी एएमटी और टर्बो फीचर को इस साल मार्च में लॉन्च कर सकती है।

विज्ञापन
renault India expected to be launch renault triber with 1.0 litre turbo engine in March 2020
renault triber - फोटो : Social Media

शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये

रेनॉल्ट ट्राइबर सब-4मीटर एमपीवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये है। इंजन और पावर की बात करें, तो इस एमपीवी में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71 एचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देता करता है। यह इंजन रेनो ने अपनी छोटी एंट्री लेवल कार क्विड में भी दिया है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। रेनो ट्राइबर में रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड लिमिट अलर्ट, सभी सीट्स के लिए थ्री-प्वॉइंट सीटबेल्ट और रिवर्स कैमरा है। इसमें 625 लीटर की बूट क्षमता है। ट्राइबर में तीसरी सीट वाली लाइन को आसानी से अलग कर सकते हैं और वहां सामान रखा जा सकता है।  
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed