{"_id":"691c9793cb3982aa020c8ff7","slug":"ev-sales-october-2025-india-electric-vehicle-sales-hit-new-high-passenger-ev-commercial-ev-sales-2025-11-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV Sales: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में जबरदस्त उछाल, अक्तूबर में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV Sales: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में जबरदस्त उछाल, अक्तूबर में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:28 PM IST
सार
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में अक्तूबर 2025 में तेजी देखने को मिली।
विज्ञापन
Electric Car
- फोटो : Freepik
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में अक्तूबर 2025 में तेजी देखने को मिली। इस दौरान इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल्स 57 प्रतिशत बढ़कर 18,055 यूनिट्स तक पहुंच गईं, जो पिछले साल अक्तूबर के 11,464 यूनिट्स से काफी ज्यादा है।
Trending Videos
MG Windsor Pro
- फोटो : JSW MG Motor India
पैसेंजर इलेक्ट्रिक कारों में बढ़ती टक्कर
Tata Motors (टाटा मोटर्स) अभी भी नंबर-1 पर है, लेकिन मुकाबला तेज होता दिख रहा है। कंपनी ने अक्तूबर में 7,239 ईवी रजिस्ट्रेशन दर्ज किए, हालांकि उसकी साल-दर-साल ग्रोथ सिर्फ 10 प्रतिशत रही।
दूसरी ओर, MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने 4,549 यूनिट्स बेचकर 63 प्रतिशत की शानदार ग्रोथ दर्ज की। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला प्रदर्शन महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का रहा, जिसने पिछले साल के 955 यूनिट्स से उछलकर इस बार 3,911 रजिस्ट्रेशन तक पहुंचते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
नई कंपनियां भी अब बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। Kia (किआ) ने 656 यूनिट्स और BYD (बीआईडी) ने 570 यूनिट्स बेचे।
यह भी पढ़ें - Automatic Cars: भारत में किफायती ऑटोमैटिक कारें, 12 लाख रुपये से कम में एसयूवी और हैचबैक के सबसे बेहतर विकल्प
Tata Motors (टाटा मोटर्स) अभी भी नंबर-1 पर है, लेकिन मुकाबला तेज होता दिख रहा है। कंपनी ने अक्तूबर में 7,239 ईवी रजिस्ट्रेशन दर्ज किए, हालांकि उसकी साल-दर-साल ग्रोथ सिर्फ 10 प्रतिशत रही।
दूसरी ओर, MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने 4,549 यूनिट्स बेचकर 63 प्रतिशत की शानदार ग्रोथ दर्ज की। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला प्रदर्शन महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का रहा, जिसने पिछले साल के 955 यूनिट्स से उछलकर इस बार 3,911 रजिस्ट्रेशन तक पहुंचते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
नई कंपनियां भी अब बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। Kia (किआ) ने 656 यूनिट्स और BYD (बीआईडी) ने 570 यूनिट्स बेचे।
यह भी पढ़ें - Automatic Cars: भारत में किफायती ऑटोमैटिक कारें, 12 लाख रुपये से कम में एसयूवी और हैचबैक के सबसे बेहतर विकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter
- फोटो : Chetak
इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में मंदी
पैसेंजर ईवी की जबरदस्त ग्रोथ के मुकाबले, इलेक्ट्रिक दोपहिया (E-2W) सेगमेंट में सिर्फ 3 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखने को मिली। पिछले महीने कुल 1,43,887 ई-स्कूटर/बाइक्स की बिक्री हुई।
इस सेगमेंट में भी कड़ी टक्कर है-
यह भी पढ़ें - Auto Sector: अमेरिका में महंगी सैलरी के बावजूद नहीं मिल रहे मैकेनिक, फोर्ड सीईओ की चेतावनी, एलन मस्क ने यह कहा
पैसेंजर ईवी की जबरदस्त ग्रोथ के मुकाबले, इलेक्ट्रिक दोपहिया (E-2W) सेगमेंट में सिर्फ 3 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखने को मिली। पिछले महीने कुल 1,43,887 ई-स्कूटर/बाइक्स की बिक्री हुई।
इस सेगमेंट में भी कड़ी टक्कर है-
- बाजाज ऑटो: 31,426 यूनिट्स
- टीवीएस मोटर: 29,515 यूनिट्स
- एथर एनर्जी: 28,101 यूनिट्स
- ओला इलेक्ट्रिक: 16,036 यूनिट्स
- हीरो मोटोकॉर्प: 15,952 यूनिट्स
- ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: 7,629 यूनिट्स
यह भी पढ़ें - Auto Sector: अमेरिका में महंगी सैलरी के बावजूद नहीं मिल रहे मैकेनिक, फोर्ड सीईओ की चेतावनी, एलन मस्क ने यह कहा
Euler Turbo EV 1000 Electric Mini Truck
- फोटो : Euler Motors
कमर्शियल ईवी सेक्टर में सबसे बड़ी छलांग
इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स (ई-सीवी) में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई। इस सेगमेंट में बिक्री दो गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1,767 यूनिट्स पर पहुंच गई। यह साफ संकेत है कि लॉजिस्टिक्स, कार्गो और लास्ट-माइल डिलीवरी तेजी से ईवी की ओर बढ़ रहे हैं।
इसी तरह, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर रिटेल सेल्स भी 5 प्रतिशत बढ़कर 70,604 यूनिट्स तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें - FASTag: दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के लिए एक ही फास्टैग सिस्टम लागू होगा, एक टैग से होगा पूरा टोल भुगतान
यह भी पढ़ें - MotoGP 2025: वालेंसिया मोटोजीपी में मार्को बेजेकी ने दर्ज की जीत, अप्रीलिया ने बनाया इतिहास
यह भी पढ़ें - Airless Tyres: एयरलेस बनाम ट्यूबलेस टायर में कौन है बेहतर विकल्प? जानें कीमत, फायदे और नुकसान
इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स (ई-सीवी) में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई। इस सेगमेंट में बिक्री दो गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1,767 यूनिट्स पर पहुंच गई। यह साफ संकेत है कि लॉजिस्टिक्स, कार्गो और लास्ट-माइल डिलीवरी तेजी से ईवी की ओर बढ़ रहे हैं।
इसी तरह, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर रिटेल सेल्स भी 5 प्रतिशत बढ़कर 70,604 यूनिट्स तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें - FASTag: दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के लिए एक ही फास्टैग सिस्टम लागू होगा, एक टैग से होगा पूरा टोल भुगतान
यह भी पढ़ें - MotoGP 2025: वालेंसिया मोटोजीपी में मार्को बेजेकी ने दर्ज की जीत, अप्रीलिया ने बनाया इतिहास
यह भी पढ़ें - Airless Tyres: एयरलेस बनाम ट्यूबलेस टायर में कौन है बेहतर विकल्प? जानें कीमत, फायदे और नुकसान