
{"_id":"689f0dc687b12948350bed57","slug":"fastag-annual-pass-debuts-on-august-15-how-to-activate-fastag-annual-pass-online-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास लॉन्च, क्या यह वाकई फायदेमंद है? ऐसे लगाएं गणित, जानें कैसे करें आवेदन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास लॉन्च, क्या यह वाकई फायदेमंद है? ऐसे लगाएं गणित, जानें कैसे करें आवेदन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 04:06 PM IST
सार
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निजी वाहनों के लिए FASTag Annual Pass (फास्टैग वार्षिक पास) लॉन्च कर दिया है।
विज्ञापन

फास्टैग’ वार्षिक पास
- फोटो : अमर उजाला
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निजी वाहनों के लिए FASTag Annual Pass (फास्टैग वार्षिक पास) लॉन्च कर दिया है। यह 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा और इसके जरिए चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक टोल-फ्री यात्रा की जा सकेगी (जो पहले पूरा हो)।

Trending Videos

fastag toll pass
- फोटो : Adobe Stock
कैसे खरीदें फास्टैग वार्षिक पास
इस पास को Rajmargyatra (राजमार्गयात्रा) मोबाइल एप या नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) (एनएचएआई) की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको फास्टैग वार्षिक पास खरीदने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहे हैं:
यह भी पढ़ें - Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: 2025 यामाहा फसिनो 125 एफआई हाइब्रिड लॉन्च, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
इस पास को Rajmargyatra (राजमार्गयात्रा) मोबाइल एप या नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) (एनएचएआई) की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको फास्टैग वार्षिक पास खरीदने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहे हैं:
- प्लेटफॉर्म खोलें - राजमार्गयात्रा एप (एंड्रॉयड/आईओएस) डाउनलोड करें या एनएचएआई की वेबसाइट पर जाएं।
- गाड़ी और फास्टैग डिटेल डालें - मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और वाहन से जुड़े फास्टैग की जानकारी भरें।
- पात्रता जांचें - सुनिश्चित करें कि आपका फास्टैग सही से इंस्टॉल, लिंक और एक्टिव हो।
- पेमेंट करें - 3,000 रुपये फीस ऑनलाइन भुगतान गेटवे से जमा करें।
- एक्टिवेशन - पेमेंट सफल होते ही पास आपके फास्टैग से लिंक हो जाएगा, आमतौर पर 2 घंटे में।
यह भी पढ़ें - Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: 2025 यामाहा फसिनो 125 एफआई हाइब्रिड लॉन्च, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन

fastag annual pass
- फोटो : Adobe Stock
फास्टैग वार्षिक पास में क्या मिलेगा
एक बार एक्टिव होने के बाद यह पास निजी कार, जीप या वैन को तयशुदा नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले हो) तक बिना हर बार टोल देने की सुविधा देता है।
बचत कैसे होगी
एक बार एक्टिव होने के बाद यह पास निजी कार, जीप या वैन को तयशुदा नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले हो) तक बिना हर बार टोल देने की सुविधा देता है।
बचत कैसे होगी
- इस पास की कीमत 3,000 रुपये है और इसमें अधिकतम 200 टोल पार करने की अनुमति है। यानी औसतन हर टोल का खर्च सिर्फ 15 रुपये पड़ेगा।
- अगर आपके रूट पर एक टोल की औसत फीस 50 रुपये है, तो 200 बार गुजरने पर आपको 10,000 रुपये देने पड़ते। लेकिन पास से यह खर्च सिर्फ 3,000 रुपये होगा, यानी 7,000 रुपये की बचत।
- अगर रूट लंबा है और टोल ज्यादा महंगा है, तो बचत और बढ़ सकती है।

fastag toll pass
- फोटो : Adobe Stock
पास की वैधता
- इस पास को एक्टिव करने की तारीख से 1 साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरा हो) तक मान्य।
- समय या ट्रिप लिमिट खत्म होने पर यह अपने-आप रेगुलर फास्टैग में बदल जाएगा।
- दोबारा फायदा पाने के लिए फिर से एक्टिव कराना होगा।
विज्ञापन

फास्टैग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पास की सीमाएं
- सिर्फ तयशुदा नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर मान्य।
- स्टेट हाईवे, सिटी टोल, लोकल बॉडी प्लाजा और पार्किंग पर सामान्य फास्टैग की तरह शुल्क लगेगा।
- केवल उसी गाड़ी के लिए मान्य जिस पर फास्टैग लगा और रजिस्टर है।
- दूसरी गाड़ी पर इस्तेमाल करने पर पास डीएक्टिवेट हो जाएगा।