
{"_id":"689f01a532fb81aef600b212","slug":"mahindra-be-6-batman-edition-suv-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahindra BE 6 Batman Edition: महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, सिर्फ 300 SUV बेची जाएंगी, जानें क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra BE 6 Batman Edition: महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, सिर्फ 300 SUV बेची जाएंगी, जानें क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 03:15 PM IST
सार
Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारतीय बाजार में अपनी BE 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक खास ऑल-ब्लैक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। जिसका नाम Mahindra BE 6 Batman Edition (महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन) रखा गया है।
विज्ञापन

Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारतीय बाजार में अपनी BE 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक खास ऑल-ब्लैक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। जिसका नाम Mahindra BE 6 Batman Edition (महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन) रखा गया है। इस खास मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब 28 लाख रुपये रखी गई है। और पूरे देश में इसकी सिर्फ 300 यूनिट ही बेची जाएंगी। इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी, जिस दिन इंटरनेशनल बैटमैन डे मनाया जाता है। यह BE 6 का पहला ब्लैक वर्जन है, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह बैटमैन थीम के खास डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

Trending Videos

Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
BE 6 Batman Edition में क्या है खास
तकनीकी रूप से यह एडिशन स्टैंडर्ड BE 6 जैसा ही है, लेकिन इसमें कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर पर एक्सक्लूसिव सैटिन ब्लैक पेंट स्कीम और फ्रंट डोर पर कस्टम बैटमैन डीकैल दिए गए हैं। पीछे की ओर "BE 6 × The Dark Knight" बैजिंग इसे और खास बनाती है। इसके साथ नए R20 अलॉय व्हील और एलकैमी गोल्ड फिनिश सस्पेंशन पार्ट्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।
'द डार्क नाइट ट्रायलॉजी' का बैट लोगो गाड़ी के कई हिस्सों पर नजर आता है। जिसमें हब कैप, फ्रंट क्वार्टर पैनल, रियर बंपर, विंडोज और रियर विंडशील्ड तक शामिल हैं। इंफिनिटी रूफ पर लाल रंग में बैट सिंबल दिया गया है और नाइट ट्रेल कार्पेट लैंप्स इस लोगो को नीचे प्रोजेक्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: टोयोटा ने अपनी कारों में E20 ईंधन के उपयोग को लेकर भ्रम किया दूर, जारी किया आधिकारिक बयान
तकनीकी रूप से यह एडिशन स्टैंडर्ड BE 6 जैसा ही है, लेकिन इसमें कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर पर एक्सक्लूसिव सैटिन ब्लैक पेंट स्कीम और फ्रंट डोर पर कस्टम बैटमैन डीकैल दिए गए हैं। पीछे की ओर "BE 6 × The Dark Knight" बैजिंग इसे और खास बनाती है। इसके साथ नए R20 अलॉय व्हील और एलकैमी गोल्ड फिनिश सस्पेंशन पार्ट्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।
'द डार्क नाइट ट्रायलॉजी' का बैट लोगो गाड़ी के कई हिस्सों पर नजर आता है। जिसमें हब कैप, फ्रंट क्वार्टर पैनल, रियर बंपर, विंडोज और रियर विंडशील्ड तक शामिल हैं। इंफिनिटी रूफ पर लाल रंग में बैट सिंबल दिया गया है और नाइट ट्रेल कार्पेट लैंप्स इस लोगो को नीचे प्रोजेक्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: टोयोटा ने अपनी कारों में E20 ईंधन के उपयोग को लेकर भ्रम किया दूर, जारी किया आधिकारिक बयान
विज्ञापन
विज्ञापन

Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
Mahindra BE 6: बैटरी चार्जिंग और रेंज
यह एडिशन BE 6 Pack Three (पैक थ्री) वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें 79 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह एसयूवी 682 किमी तक चल सकती है। 59 kWh वेरिएंट में 230 बीएचपी की पावर मिलती है, जबकि 79 kWh वेरिएंट 285 बीएचपी देता है। दोनों का टॉर्क 380 Nm है।
डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (175 kW) के साथ बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, निजी वाहनों के लिए 3,000 रुपये का वार्षिक फास्टैग पास शुक्रवार से होगा लागू, जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Auto Sales: जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट, सियाम ने जारी की रिपोर्ट
यह एडिशन BE 6 Pack Three (पैक थ्री) वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें 79 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह एसयूवी 682 किमी तक चल सकती है। 59 kWh वेरिएंट में 230 बीएचपी की पावर मिलती है, जबकि 79 kWh वेरिएंट 285 बीएचपी देता है। दोनों का टॉर्क 380 Nm है।
डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (175 kW) के साथ बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, निजी वाहनों के लिए 3,000 रुपये का वार्षिक फास्टैग पास शुक्रवार से होगा लागू, जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Auto Sales: जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट, सियाम ने जारी की रिपोर्ट

Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
कैसा है इंटीरियर
अंदर की तरफ, केबिन में स्वेड और लेदर अपहोल्स्ट्री है, जिसमें गोल्ड सेपिया स्टिचिंग और बैट लोगो की डिटेलिंग है। डैशबोर्ड पर एलकैमी गोल्ड फिनिश वाली खास प्लेट लगी है। जिस पर यूनिक नंबर लिखा होगा, ताकि हर गाड़ी की पहचान अलग रहे। ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर ब्रश्ड गोल्ड हेलो फिनिश, स्टीयरिंग व्हील, इन-टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर भी गोल्ड डिटेलिंग दी गई है।
यहां तक कि चाबी (की फॉब) पर भी अल्केमी गोल्ड टच है। "बूस्ट" बटन, सीटबैक, लेबल्स और पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर भी बैट लोगो उकेरा गया है। रेसकार-स्टाइल डोर स्ट्रैप्स पर बैटमैन एडिशन ब्रांडिंग, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर बैटमैन वेलकम एनीमेशन और यहां तक कि बाहरी कस्टम साउंड्स भी बैटमोबाइल से प्रेरित हैं।
यह भी पढ़ें - Yamaha RayZR 125: पावर असिस्ट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई 2025 यामाहा RayZR 125, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - Kawasaki KLX230R S: कावासाकी की नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल KLX230R S भारत में लॉन्च, लेकिन सड़क पर नहीं चला सकते!
अंदर की तरफ, केबिन में स्वेड और लेदर अपहोल्स्ट्री है, जिसमें गोल्ड सेपिया स्टिचिंग और बैट लोगो की डिटेलिंग है। डैशबोर्ड पर एलकैमी गोल्ड फिनिश वाली खास प्लेट लगी है। जिस पर यूनिक नंबर लिखा होगा, ताकि हर गाड़ी की पहचान अलग रहे। ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर ब्रश्ड गोल्ड हेलो फिनिश, स्टीयरिंग व्हील, इन-टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर भी गोल्ड डिटेलिंग दी गई है।
यहां तक कि चाबी (की फॉब) पर भी अल्केमी गोल्ड टच है। "बूस्ट" बटन, सीटबैक, लेबल्स और पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर भी बैट लोगो उकेरा गया है। रेसकार-स्टाइल डोर स्ट्रैप्स पर बैटमैन एडिशन ब्रांडिंग, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर बैटमैन वेलकम एनीमेशन और यहां तक कि बाहरी कस्टम साउंड्स भी बैटमोबाइल से प्रेरित हैं।
यह भी पढ़ें - Yamaha RayZR 125: पावर असिस्ट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई 2025 यामाहा RayZR 125, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - Kawasaki KLX230R S: कावासाकी की नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल KLX230R S भारत में लॉन्च, लेकिन सड़क पर नहीं चला सकते!