
{"_id":"6863f1ec80fdf72c68028531","slug":"fastag-annual-pass-how-to-get-it-through-your-existing-account-2025-07-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 01 Jul 2025 08:04 PM IST
सार
अगर आप रोजाना किसी खास हाइवे या एक्सप्रेसवे से आते-जाते हैं, तो हर बार टोल भरना झंझट लग सकता है। ऐसे लोगों के लिए FASTag (फास्टैग) का सालाना पास एक बेहद फायदेमंद विकल्प है।
विज्ञापन

टोल प्लाजा टोल टैक्स
- फोटो : PTI
अगर आप रोजाना किसी खास हाइवे या एक्सप्रेसवे से आते-जाते हैं, तो हर बार टोल भरना झंझट लग सकता है। ऐसे लोगों के लिए FASTag (फास्टैग) का सालाना पास एक बेहद फायदेमंद विकल्प है। यह पास एक बार में पूरे साल का टोल कवर करता है, जिससे आपको बार-बार भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती। आज जब देश के लगभग हर टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो गया है, तो ये पास खासकर उन लोगों के लिए और भी फायदेमंद है जो रोजाना एक ही रूट पर सफर करते हैं।

Trending Videos

टोल प्लाजा टोल टैक्स
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
क्या होता है FASTag का सालाना पास?
सालाना पास फास्टैग यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक सर्विस है। जो उन्हें किसी खास टोल प्लाजा या हाइवे पर पूरे साल के लिए एडवांस में टोल भरने की सुविधा देता है। इसका फायदा उन लोगों को होता है जो एक ही रूट पर बार-बार आते-जाते हैं। जैसे ऑफिस जाने वाले, स्कूल बस ऑपरेटर्स या फिर ट्रांसपोर्ट कंपनियां। एक बार पेमेंट करने के बाद रोज-रोज पैसे कटने का झंझट नहीं रहता और टोल पर सफर एकदम स्मूद हो जाता है।
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति रोजाना गुड़गांव से दिल्ली जाता है, या कोई स्कूल बस रोज एक ही रूट पर चलती है, तो यह पास काफी काम का साबित हो सकता है। यह पास सिर्फ तय किए गए टोल प्लाजा पर ही काम करता है और उसी गाड़ी के लिए वैध होता है, जिससे पास लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Ather Rizta: एथर ने रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सालाना पास फास्टैग यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक सर्विस है। जो उन्हें किसी खास टोल प्लाजा या हाइवे पर पूरे साल के लिए एडवांस में टोल भरने की सुविधा देता है। इसका फायदा उन लोगों को होता है जो एक ही रूट पर बार-बार आते-जाते हैं। जैसे ऑफिस जाने वाले, स्कूल बस ऑपरेटर्स या फिर ट्रांसपोर्ट कंपनियां। एक बार पेमेंट करने के बाद रोज-रोज पैसे कटने का झंझट नहीं रहता और टोल पर सफर एकदम स्मूद हो जाता है।
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति रोजाना गुड़गांव से दिल्ली जाता है, या कोई स्कूल बस रोज एक ही रूट पर चलती है, तो यह पास काफी काम का साबित हो सकता है। यह पास सिर्फ तय किए गए टोल प्लाजा पर ही काम करता है और उसी गाड़ी के लिए वैध होता है, जिससे पास लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Ather Rizta: एथर ने रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

टोल प्लाजा टोल टैक्स
- फोटो : AI
कैसे करें सालाना पास एक्टिवेट?
अगर आपके पास पहले से ही फास्टैग है, चाहे वो किसी भी बैंक या डिजिटल वॉलेट से लिया गया हो, तो इस पास को एक्टिवेट करना बेहद आसान है।
आपको अपने फास्टैग एप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। वहां अपने डैशबोर्ड में जाकर टोल प्लान या ऑफर्स वाले सेक्शन में देखें। अगर आपके रूट या टोल प्लाजा के लिए सालाना पास मौजूद है, तो वो वहां लिस्टेड होगा। इसके बाद आप टोल प्लाजा का नाम, अपनी गाड़ी का क्लास और पास की कीमत जैसी डिटेल्स चेक करें और ऑनलाइन पेमेंट कर दें। पास अमूमन 24 घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा हर टोल प्लाजा पर उपलब्ध नहीं होती, इसलिए पहले से जानकारी ले लेना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें - EV Battery: हुआवेई ने पेश की नई ईवी बैटरी तकनीक, 3,000 किमी की रेंज और सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज का दावा
अगर आपके पास पहले से ही फास्टैग है, चाहे वो किसी भी बैंक या डिजिटल वॉलेट से लिया गया हो, तो इस पास को एक्टिवेट करना बेहद आसान है।
आपको अपने फास्टैग एप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। वहां अपने डैशबोर्ड में जाकर टोल प्लान या ऑफर्स वाले सेक्शन में देखें। अगर आपके रूट या टोल प्लाजा के लिए सालाना पास मौजूद है, तो वो वहां लिस्टेड होगा। इसके बाद आप टोल प्लाजा का नाम, अपनी गाड़ी का क्लास और पास की कीमत जैसी डिटेल्स चेक करें और ऑनलाइन पेमेंट कर दें। पास अमूमन 24 घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा हर टोल प्लाजा पर उपलब्ध नहीं होती, इसलिए पहले से जानकारी ले लेना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें - EV Battery: हुआवेई ने पेश की नई ईवी बैटरी तकनीक, 3,000 किमी की रेंज और सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज का दावा

टोल प्लाजा टोल टैक्स
- फोटो : AI
कितनी होती है कीमत और क्या होती है वैलिडिटी?
इस पास की कीमत अलग-अलग टोल प्लाजा और गाड़ी के प्रकार पर निर्भर करती है। आम तौर पर प्राइवेट गाड़ियों के लिए कीमत 3,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होती है। वहीं, बस या ट्रक जैसे कमर्शियल वाहनों के लिए यह फीस ज्यादा होती है।
एक बार एक्टिवेट होने के बाद यह पास 12 महीने के लिए वैध होता है। यह सिर्फ उस खास टोल प्लाजा या उसी ग्रुप के प्लाजा पर काम करता है, जहां के लिए लिया गया है। इसे न तो किसी दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया जा सकता है और न ही किसी और रूट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, यह पास अपने आप रिन्यू नहीं होता। इसकी वैलिडिटी खत्म होने पर आपको नया पास लेना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - Carbon Emission: कार्बन उत्सर्जन को लेकर सरकार की सख्ती पर ऑटो कंपनियों की नाराजगी, अरबों के जुर्माने का डर
इस पास की कीमत अलग-अलग टोल प्लाजा और गाड़ी के प्रकार पर निर्भर करती है। आम तौर पर प्राइवेट गाड़ियों के लिए कीमत 3,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होती है। वहीं, बस या ट्रक जैसे कमर्शियल वाहनों के लिए यह फीस ज्यादा होती है।
एक बार एक्टिवेट होने के बाद यह पास 12 महीने के लिए वैध होता है। यह सिर्फ उस खास टोल प्लाजा या उसी ग्रुप के प्लाजा पर काम करता है, जहां के लिए लिया गया है। इसे न तो किसी दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया जा सकता है और न ही किसी और रूट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, यह पास अपने आप रिन्यू नहीं होता। इसकी वैलिडिटी खत्म होने पर आपको नया पास लेना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - Carbon Emission: कार्बन उत्सर्जन को लेकर सरकार की सख्ती पर ऑटो कंपनियों की नाराजगी, अरबों के जुर्माने का डर
विज्ञापन

टोल प्लाजा टोल टैक्स
- फोटो : संवाद
एक्टिवेशन के बाद क्या होता है?
जैसे ही सालाना पास एक्टिवेट होता है, उस टोल प्लाजा पर से गुजरते समय आपके फास्टैग वॉलेट से हर बार टोल नहीं कटेगा। हालांकि, यह जरूरी है कि आपका फास्टैग वॉलेट एक्टिव रहे और उसमें मिनिमम बैलेंस बना रहे, ताकि बाकी दूसरे टोल प्लाजा पर, जो इस स्कीम में शामिल नहीं हैं, वहां पेमेंट हो सके।
अगर आपके रूट में बदलाव होता है या आप दूसरी दिशा में सफर शुरू करते हैं। तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत होगी कि क्या वही पास आपके लिए अभी भी सही है या नहीं।
यह भी पढ़ें - DCT SUV: मैनुअल गियर वाली कारों से हो गई है थकान? ये हैं DCT गियरबॉक्स वाली कुछ बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी
जैसे ही सालाना पास एक्टिवेट होता है, उस टोल प्लाजा पर से गुजरते समय आपके फास्टैग वॉलेट से हर बार टोल नहीं कटेगा। हालांकि, यह जरूरी है कि आपका फास्टैग वॉलेट एक्टिव रहे और उसमें मिनिमम बैलेंस बना रहे, ताकि बाकी दूसरे टोल प्लाजा पर, जो इस स्कीम में शामिल नहीं हैं, वहां पेमेंट हो सके।
अगर आपके रूट में बदलाव होता है या आप दूसरी दिशा में सफर शुरू करते हैं। तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत होगी कि क्या वही पास आपके लिए अभी भी सही है या नहीं।
यह भी पढ़ें - DCT SUV: मैनुअल गियर वाली कारों से हो गई है थकान? ये हैं DCT गियरबॉक्स वाली कुछ बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी