सब्सक्राइब करें

Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 01 Jul 2025 06:31 PM IST
सार

देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। भारी बारिश, फिसलन भरी सड़कों और कम दिखने की वजह से गाड़ी चलाना इस मौसम में काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। यहां हम आपको कुछ आसान और जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार को मानसून के लिए तैयार कर सकते हैं और सफर को सुरक्षित बना सकते हैं।
 

विज्ञापन
monsoon car maintenance tips car care tips for rainy season
Monsoon Car Care Tips - फोटो : अमर उजाला
देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। भारी बारिश, फिसलन भरी सड़कों और कम दिखने की वजह से गाड़ी चलाना इस मौसम में काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में अगर आपकी कार पूरी तरह से तैयार नहीं है, तो सफर जोखिम भरा हो सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान और जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार को मानसून के लिए तैयार कर सकते हैं और सफर को सुरक्षित बना सकते हैं।
loader


यह भी पढ़ें - Ather Rizta: एथर ने रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Trending Videos
monsoon car maintenance tips car care tips for rainy season
Monsoon Driving Tips - फोटो : अमर उजाला
वाइपर की जांच सबसे पहले करें
बारिश के मौसम में साफ दिखाई देना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए सबसे अहम भूमिका निभाते हैं आपकी कार के विंडशील्ड वाइपर। अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन पुराने या घिसे हुए वाइपर ब्लेड न तो शीशा ठीक से साफ कर पाते हैं और न ही बारिश में अच्छी विजिबिलिटी देते हैं। अगर रबड़ में क्रैक आ गए हैं या वाइपर ठीक से साफ नहीं कर रहे, तो इन्हें तुरंत बदल दें। साथ ही वॉशर फ्लूइड को भी भरवा लें और उसमें एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट मिलाएं। ताकि बारिश में गंदगी को आसानी से हटाया जा सके।

यह भी पढ़ें - EV Battery: हुआवेई ने पेश की नई ईवी बैटरी तकनीक, 3,000 किमी की रेंज और सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज का दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
monsoon car maintenance tips car care tips for rainy season
Monsoon Driving Tips - फोटो : PTI
टायर की ग्रिप बनाए रखें
बरसात के फिसलन भरे रास्तों पर टायर की पकड़ (ग्रिप) बहुत मायने रखती है। इसके लिए जरूरी है कि टायर की ट्रेड डेप्थ (गहराई) सही हो। टायर बहुत ज्यादा घिसे होंगे तो गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है और हाइड्रोप्लानिंग यानी पानी में फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, टायर का प्रेशर भी नियमित रूप से चेक करते रहें। क्योंकि गलत प्रेशर से ब्रेकिंग और रोड ग्रिप दोनों प्रभावित होते हैं।

यह भी पढ़ें - Carbon Emission: कार्बन उत्सर्जन को लेकर सरकार की सख्ती पर ऑटो कंपनियों की नाराजगी, अरबों के जुर्माने का डर
monsoon car maintenance tips car care tips for rainy season
Monsoon Driving Tips
ब्रेक की परफॉर्मेंस भी कराएं चेक
मानसून के दौरान ब्रेक सिस्टम पर भी असर पड़ता है। पानी और कीचड़ की वजह से ब्रेक की पकड़ कमजोर हो सकती है या ब्रेक जल्दी घिस सकते हैं। अगर ब्रेक लगाते समय किसी तरह की चीं-चीं या खर्राट जैसी आवाज आ रही हो, तो ब्रेक पैड, डिस्क और ड्रम को तुरंत मैकेनिक से चेक करवाएं।

यह भी पढ़ें - DCT SUV: मैनुअल गियर वाली कारों से हो गई है थकान? ये हैं DCT गियरबॉक्स वाली कुछ बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी
विज्ञापन
monsoon car maintenance tips car care tips for rainy season
Monsoon Driving Tips - फोटो : अमर उजाला
बैटरी और वायरिंग की भी अनदेखी न करें
पानी और इलेक्ट्रॉनिक्स की आपस में नहीं बनती। यह बात आपकी कार पर भी लागू होती है। बारिश में बैटरी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम सही हालत में हों, इसका ध्यान रखना जरूरी है। बैटरी के टर्मिनल साफ रखें और वायरिंग इंसुलेटेड होनी चाहिए। अगर बैटरी दो साल से ज्यादा पुरानी है तो वह मानसून में लाइट्स, वाइपर और डिफॉगर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने में दिक्कत कर सकती है।

यह भी पढ़ें - EV: ईवी चार्जिंग व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यूपी एक कदम आगे, यह काम करने वाला बना देश का पहला राज्य
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed