Motorcycle Chain Maintenance: बाइक चलाने वाले कई लोगों को केवल इंजन ऑयल ही बदलवाने का ध्यान रहता है ताकि उनकी बाइक अच्छा माइलेज दे। लेकिन कई बार बाइक के ऐसे पार्ट्स हमें धोखा दे देते हैं जिनपर हम कभी ध्यान नहीं देते। ऐसा ही एक पार्ट है बाइक की चेन, जिसकी मेंटेनेंस को कई लोग पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसी हालत में बाइक का चेन समय से पहले खराब हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप चेन की लाइफ बढ़ा सकते हैं।
2 of 7
क्यों जरूरी है बाइक की चेन की देखभाल?
- फोटो : Kawasaki
क्यों जरूरी है बाइक की चेन की देखभाल?
बाइक की चेन अगर समय पर साफ और मेंटेन न की जाए, तो वह जल्दी घिस जाती है और बाइक की परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालती है। बाइक की चेन खराब हो जाए तो माइलेज भी कम हो जाती है, साथ ही यह पॉकेट पर भी भारी पड़ सकता है।
3 of 7
चेन में लगाएं ल्यूब
- फोटो : HMSI
चेन लुब्रिकेशन को न करें नजरअंदाज
बाइक के चेन की मेंटेनेंस के लिए सबसे जरूरी है कि चेन को ड्राइ न होने दिया जाए। चेन को ड्राइ होने से बचाने का मतलब है कि चेन में हमेशा लुब्रिकेंट लगा रहना चाहिए। इससे चेन घिसने और जंग लगने से बचा रहता है और उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है।
4 of 7
चेन को मौसम से बचाएं
- फोटो : अमर उजाला
चेन को मौसम से बचाएं
बारिश और तेज धूप में बाइक की चेन जल्दी ड्राइ हो जाती है। ऐसे में यदि आपके पास ओपन चेन वाली बाइक है तो उसे कम समय के अंतराल में ल्यूब करना होगा। बाइक को सीधें धूप में या बरसात में खुला न छोड़ें। इससे चेन की लुब्रिकेंट जल्दी खत्म हो सकती है। हमेशा बाइक को कवर करके रखें या रेन कवर का उपयोग करें।
5 of 7
चेन की टाइटनेस है बेहद जरूरी
- फोटो : Bajaj
चेन की टाइटनेस है बेहद जरूरी
अगर चेन बहुत ढीली होगी तो बाइक की पकड़ कमजोर होगी और अगर बहुत टाइट होगी तो इंजन पर जोर पड़ेगा। इसलिए बाइक के मैनुअल के अनुसार चेन की टाइटनेस को बराबर चेक करते रहें।