सब्सक्राइब करें

Hyundai Kona Electric Review: परफॉर्मेंस और फीचर्स के दम पर लुभाएगी

बनी कालरा, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Fri, 12 Jul 2019 11:24 AM IST
विज्ञापन
Hyundai Kona Electric Review First Drive Review with positive and negative points
Hyundai कोना ड्राइव - फोटो : Hyundai

Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक SUV कोना भारत में लांच हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर नई कोना की छोटी सी ड्राइव करने का मुझे मौका मिला। आखिर कैसी है नई कोना की परफॉरमेंस? और क्या हैं इसमें खूबियां और कमियां? बता रहे हैं इस रिव्यू में...

loader
Trending Videos

डिजाइन

Hyundai Kona Electric Review First Drive Review with positive and negative points
Hyundai कोना ड्राइव - फोटो : Hyundai

Hyundai कोना को देखकर साफ लगता है कि जैसे इस पर काफी बारीकी से काम किया है। कंपनी भारतीय ग्राहकों के टेस्ट को समझती है। इसका ओवरआल डिजाइन न सिर्फ स्पोर्टी है बल्कि बेहद स्टाइलिश भी है।इसका डिजाइन इसे आम गाड़ियों के मुकाबले काफी अलग करता है। इसका फ्रंट यूनीक है और इसके स्लीक हेडलैम्प्स आक्रामक नजर आते हैं और ऐसा लगता है जैसे कोई शेर अपने शिकार पर पैनी नजरे लागाये बैठा है। इसके फ्रंट में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक चार्जिंग पोर्ट दिया है जिसकी मदद से इसे चार्ज करना बेहद सुविधाजनक होगा। कोना में स्पोर्टी एलाय व्हील्स देखने को मिलते हैं। इसका साइड प्रोफाइल स्पोर्टी है, जबकि पीछे से इसमें कंपनी की दूसरी गाड़ियों की झलक नजर आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

डायमेंशन

Hyundai Kona Electric Review First Drive Review with positive and negative points
Hyundai कोना ड्राइव - फोटो : Hyundai

Hyundai कोना की लंबाई 4,180 mm है, जबकि इसकी चौड़ाई 1,800 mm है,  तो वही इसकी ऊंचाई 1,570 mm  जबकि इसका व्हीलबेस 2,600 mm है। कोना की लम्बाई मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से ज्यादा है। जबकि इसकी चौड़ाई मारुति ब्रेजा से ज्यादा है पर टाटा नेक्सॉन से कम है। 

इंटीरियर और फीचर्स

Hyundai Kona Electric Review First Drive Review with positive and negative points
Hyundai कोना ड्राइव - फोटो : Hyundai

Hyundai ने कोना को काफी सोच समझकर डिजाइन किया है। इसमें 7 इंच का फ्लोटिंग टाइप इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है और इसकी टच क्वालिटी भी काफी अच्छी है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम में Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके डैशबोर्ड पर काफी प्रीमियम प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। कोना की फिट और फिनिशिंग आपको निराश होने का मौका नहीं देगी। कोना में मोबाइल चार्ज करने के लिए छोटी सेंटर कंसोल स्टोरेज भी दी गई है जिसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। कोना का कैबिन काफी प्रैक्टिकल है, यहां छोटे-छोटे स्टोरेज देखने को मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

विज्ञापन

कम्फर्ट

Hyundai Kona Electric Review First Drive Review with positive and negative points
Hyundai कोना ड्राइव - फोटो : Hyundai

नई कोना में स्पेस अच्छा है। इसकी सीटें वेंटिलेटेड हैं जो सॉफ्ट होने के साथ आरामदायक भी हैं। इसमें वेंटिलेटर सीटें मिलती हैं। ड्राइवर सीट पर थाई सपोर्ट भी अच्छा दिया गया है। रियर में आर्मरेस्ट मिलता है जहां दो कप या ग्लास रखने की जगह दी गई है। 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गई है लेकिन पिछली सीट पर दो ही लोग आराम से बैठ सकते हैं। पीछे बैठने वालों के लिए इसमें लेग रूम और हेडरूम के लिए जगह की कोई किल्लत नहीं होती। लेकिन अगर आपकी हाईट 6 फिट या इससे ज्यादा है तो आपको कोना में दिक्कत आएगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed