
{"_id":"68ad9cb563ab7c6a960a6757","slug":"indian-two-wheeler-market-to-grow-6-9-in-fy26-icra-predicts-boost-from-gst-cuts-and-festive-season-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Two-Wheelers: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में FY26 में 6-9 प्रतिशत उछाल की उम्मीद, ICRA का अनुमान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Two-Wheelers: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में FY26 में 6-9 प्रतिशत उछाल की उम्मीद, ICRA का अनुमान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 26 Aug 2025 05:08 PM IST
सार
क्रेडिट रेटिंग कंपनी ICRA के अनुसार, भारतीय दोपहिया बाजार इस वित्तीय वर्ष में 9 प्रतिशत तक सालाना (YoY) बिक्री बढ़ोतरी दर्ज कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में बढ़ोतरी के कई महत्वपूर्ण कारक हैं।
विज्ञापन

2025 Triumph Trident 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
क्रेडिट रेटिंग कंपनी ICRA के अनुसार, भारतीय दोपहिया बाजार इस वित्तीय वर्ष में 9 प्रतिशत तक सालाना (YoY) बिक्री बढ़ोतरी दर्ज कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में बढ़ोतरी के कई महत्वपूर्ण कारक हैं। जैसे कि पुराने वाहनों की नियमित बदलती मांग, शहरी खपत में सुधार और सामान्य मानसून से ग्रामीण आय में मजबूती। ये सभी कारक घरेलू टू-व्हीलर सेक्टर के विकास में मदद करेंगे।

Trending Videos

KTM 160 Duke
- फोटो : KTM India
सरकारी पहल और त्योहारों का असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि केंद्र सरकार एक सरलीकृत जीएसटी प्रणाली पर काम कर रही है। इसके तहत छोटे पैसेंजर वाहनों और टू-व्हीलर्स पर त्योहारों के सीजन में जीएसटी दर कम हो सकती है। यह संभावित कमी टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अतिरिक्त बढ़ावा साबित हो सकती है। इसके अलावा, त्योहारों का समय, जो किसी भी वाहन निर्माता के लिए बिक्री बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर होता है। यह टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों के लिए बिक्री में उछाल लाने में सहायक होगा।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: ई20 पेट्रोल से माइलेज 2-5 प्रतिशत तक हो सकता है कम! क्या है विशेषज्ञों की राय
यह भी पढ़ें - Ethanol: केंद्र की 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल नीति को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि केंद्र सरकार एक सरलीकृत जीएसटी प्रणाली पर काम कर रही है। इसके तहत छोटे पैसेंजर वाहनों और टू-व्हीलर्स पर त्योहारों के सीजन में जीएसटी दर कम हो सकती है। यह संभावित कमी टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अतिरिक्त बढ़ावा साबित हो सकती है। इसके अलावा, त्योहारों का समय, जो किसी भी वाहन निर्माता के लिए बिक्री बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर होता है। यह टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों के लिए बिक्री में उछाल लाने में सहायक होगा।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: ई20 पेट्रोल से माइलेज 2-5 प्रतिशत तक हो सकता है कम! क्या है विशेषज्ञों की राय
यह भी पढ़ें - Ethanol: केंद्र की 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल नीति को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
विज्ञापन
विज्ञापन

स्कूटी-बाइक टिप्स
- फोटो : Adobe Stock
ICRA का सकारात्मक दृष्टिकोण
ICRA की रिपोर्ट में कहा गया है कि FY2026 के लिए इंडस्ट्री का आउटलुक सकारात्मक है। इस सकारात्मक दृष्टिकोण का आधार मांग को बढ़ाने वाले कारक और संभावित जीएसटी दर कटौती को बताया गया है, जो विकास को तेज करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: कर्नाटक में फिर से बंद हुई बाइक टैक्सी, रैपिडो ने शुरी की 'बाइक डायरेक्ट', जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: 'दिल्ली बनेगी देश की ईवी कैपिटल, 2026 तक राजधानी में दौड़ेंगी 8,000 इलेक्ट्रिक बसें'
ICRA की रिपोर्ट में कहा गया है कि FY2026 के लिए इंडस्ट्री का आउटलुक सकारात्मक है। इस सकारात्मक दृष्टिकोण का आधार मांग को बढ़ाने वाले कारक और संभावित जीएसटी दर कटौती को बताया गया है, जो विकास को तेज करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: कर्नाटक में फिर से बंद हुई बाइक टैक्सी, रैपिडो ने शुरी की 'बाइक डायरेक्ट', जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: 'दिल्ली बनेगी देश की ईवी कैपिटल, 2026 तक राजधानी में दौड़ेंगी 8,000 इलेक्ट्रिक बसें'

2025 Triumph Speed Triple 1200 RS
- फोटो : Triumph Motorcycles
जुलाई 2025 की बिक्री की स्थिति
जुलाई 2025 में घरेलू टू-व्हीलर व्होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 15 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। ओरिजिनल इक्यूप्मेंट मैन्युफेक्चर्रस (OEMs) ने त्योहारों के सीजन से पहले स्वस्थ डिस्पैच बनाए रखे। हालांकि, रिटेल बिक्री में 6.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जिसका कारण शहरी मांग में कमी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश थी।
ICRA का मानना है कि आगामी त्योहारों के सीजन में रिटेल मांग में काफी सुधार होगा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्यात जारी रहा और जुलाई 2025 में 32 प्रतिशत YoY ग्रोथ दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें - Suzuki: तोशिहिरो सुजुकी का बड़ा एलान- सुजुकी भारत में करेगी 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश
यह भी पढ़ें - GST on Vehicles: जीएसटी में देरी हुई तो फीकी पड़ सकती है ऑटो सेक्टर की त्योहारों की बिक्री, डीलर्स की चेतावनी
जुलाई 2025 में घरेलू टू-व्हीलर व्होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 15 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। ओरिजिनल इक्यूप्मेंट मैन्युफेक्चर्रस (OEMs) ने त्योहारों के सीजन से पहले स्वस्थ डिस्पैच बनाए रखे। हालांकि, रिटेल बिक्री में 6.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जिसका कारण शहरी मांग में कमी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश थी।
ICRA का मानना है कि आगामी त्योहारों के सीजन में रिटेल मांग में काफी सुधार होगा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्यात जारी रहा और जुलाई 2025 में 32 प्रतिशत YoY ग्रोथ दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें - Suzuki: तोशिहिरो सुजुकी का बड़ा एलान- सुजुकी भारत में करेगी 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश
यह भी पढ़ें - GST on Vehicles: जीएसटी में देरी हुई तो फीकी पड़ सकती है ऑटो सेक्टर की त्योहारों की बिक्री, डीलर्स की चेतावनी
विज्ञापन

Vida VX2 Electric Scooter
- फोटो : Vida
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की स्थिति
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने थोड़ी गिरावट आई। जुलाई में कुल 1,02,900 यूनिट्स बिकीं, जो 2 प्रतिशत की कमी दर्शाती हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का पूरे घरेलू टू-व्हीलर बाजार में हिस्सा स्थिर रहा, जो 6 से 7 प्रतिशत के बीच बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - E20: नितिन गडकरी ने कहा- हमने पुरानी कारों पर परीक्षण किया, ई20 ईंधन की 'गलत सूचना' पर 'पेट्रोलियम लॉबी' को फिर घेरा
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने थोड़ी गिरावट आई। जुलाई में कुल 1,02,900 यूनिट्स बिकीं, जो 2 प्रतिशत की कमी दर्शाती हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का पूरे घरेलू टू-व्हीलर बाजार में हिस्सा स्थिर रहा, जो 6 से 7 प्रतिशत के बीच बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - E20: नितिन गडकरी ने कहा- हमने पुरानी कारों पर परीक्षण किया, ई20 ईंधन की 'गलत सूचना' पर 'पेट्रोलियम लॉबी' को फिर घेरा