पड़ोसी देश बांग्लादेश की सेना अब भारत में निर्मित वाहनों का इस्तेमाल करेगी। बता दें कि Tata Motors का बांग्लादेश के साथ एक करार हुआ है। जिसमें बांग्लादेश ने Tata Motors की Hexa SUV को अपने सैन्य वाहन बेड़े में शामिल करने के लिए कहा है। इस अनुबंध के बाद भारत में निर्मित हेक्सा अब बांग्लादेश सेना की आधिकारिक एसयूवी होगी।
Tata की यह मेड इन इंडिया कार बनी बांग्लादेशी सेना की आधिकारिक SUV, BS6 इंजन में है उपलब्ध
सेना ने दिया था 200 हेक्सा का ऑर्डर
कंपनी ने एक जारी बयान में कहा कि बांग्लादेशी सेना से मंजूरी मिलने के बाद टाटा मोटर्स ने हेक्सा का महीनों तक परीक्षण किया था। बांग्लादेशी आर्मी की शर्तों को पूरा करने के बाद सेना ने 200 हेक्सा ऑर्डर की हैं। कंपनी ने कहा कि अन्य एसयूवी के मुकाबले हेक्सा ने यह जीत हासिल की है।
Hexa में हुए हैं कई अपडेट
बता दें कि टाटा मोटर्स 2012 से बांग्लादेश कार बाजार में मौजूद है और वहां कुछ मॉडल बेचती है। हालांकि जिस हेक्सा के लिए टाटा मोटर्स को बांग्लादेशी सेना ने ऑर्डर दिया है वह देश में निजी वाहन के रूप में उपलब्ध नहीं है। टाटा ने इस साल ऑटो एक्सपो में हेक्सा बीएस6 को प्रदर्शित किया था। इसे काफी अपडेट के बाद बाजार में उतारा गया है।
2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन
बांग्लादेश की सेना को 4×4 वर्जन मिलेगा, जो कि केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। टाटा की यह हेक्सा 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस है। यह अधिकतम 154 बीएचपी की पावर और 400 एनएम की पीक टार्क जनरेट करती है। यही इंजन और गियरबॉक्स बांग्लादेश सेना को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सबसे सस्ती 4X4 SUV!
टाटा हेक्सा भारत में उतनी लोकप्रिय नहीं हो पाई, जितनी कंपनी को उम्मीद थी। यह एसयूवी टाटा की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है। यह एक बड़ी कार है जिसका इंजन काफी शक्तिशाली है। यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है। वहीं वर्तमान में यह 4×4 विकल्प के साथ कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली एकमात्र कार है।