Nissan Kicks की बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि इसका सीधा मुकाबला दो दिग्गज कारों से होने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन के साथ बाजार में आ रही है। Nissan Kicks की टक्कर बाजार में ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी से होगी। इस नई कार में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 2020 Hyundai Creta और Kia Seltos में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन करीब 140 बीएचपी की पावर और 242 एमएम का टार्क जनरेट करता है।
पहले से बेहद दमदार है 2020 Nissan Kicks, पढ़ें Hyundai Creta और Kia Seltos को कैसे देगी टक्कर
Hyundai Creta और Kia Seltos
Hyundai Creta 2020 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है- E (ई), EX (ईएक्स), S (एस), SX (एसएक्स) और SX(O),एसएक्स (ओ)। बता दें कि क्रेटा में किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला इंजन मिलता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलते हैं। नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
2020 क्रेटा के तीन इंजन किआ सेल्टोस से ही लिए गए हैं। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल करीब 140 बीएचपी की पावर और 242 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम के टॉर्क आउटपुट के साथ डीजल सबसे ज्यादा टॉर्क पैदा करने वाला इंजन होगा।
BS6 Nissan Kicks
Hyundai Creta और Kia Seltos के मुकाबले BS6 Nissan Kicks की पावर की बात करें तो अपडेटेड निसान किक्स दो बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें एक 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 154 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इस सेगमेंट की एसयूवी में अब तक का सबसे पावरफुल इंजन होगा। वहीं इसके अलावा दूसरा 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। इस एसयूवी में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। BS6 Nissan Kicks 4 वैरिएंट XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में उपलब्ध होगी। XV और XV Premium वैरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे।
Nissan Kicks, Hyundai Creta और Kia Seltos का माइलेज
6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलने वाला पेट्रोल 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलने वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में भी यही माइलेज मिलता है। किआ सेल्टोस के समान वेरिएंट्स में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है, जो नए क्रेटा को सेल्टोस की तुलना में मामूली रूप से अधिक ईंधन कुशल बनाता है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले डीजल क्रेटा में 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो किआ सेल्टोस डीजल मैनुअल के 21 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की तुलना में थोड़ा अधिक है। बता दें कि किआ सेल्टोस ह्यूंदै कंपनी की ही गाड़ी है। वहीं किसान किक्स के माइलेज की बात करें तो नए इंजन के साथ यह एसयूवी 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
फीचर्स
Nissan Kicks 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस होगी। वहीं इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। Nissan Kicks टर्बो में कुछ हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। Nissan Kicks के इंजन को Daimler और Nissan Renault ने मिलकर बनाया है। बता दें कि यह इंजन मर्सिडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कई अन्य मॉडल्स में भी दिया गया है। Nissan Kicks बीएस6 सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुई निसान किक्स को लोगों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.5 लीटर K9K टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 108 बीएचपी- 240 एनएम के साथ भी पेश किया गया था। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स डीजल मोटर से लैस है।