{"_id":"68a4786def7ff4dfd706b96a","slug":"planning-car-for-next-10-years-know-which-fuel-type-will-be-the-best-in-india-2025-08-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Future Proof Car: अगले 10 साल के लिए खरीदना चाहते हैं कार, जानिए कौन सा फ्यूल टाइप होगा सबसे बेहतर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Future Proof Car: अगले 10 साल के लिए खरीदना चाहते हैं कार, जानिए कौन सा फ्यूल टाइप होगा सबसे बेहतर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 19 Aug 2025 06:45 PM IST
सार
Car For Next 10 Years: नई कार खरीदते समय ईंधन का चुनाव अब पहले जितना आसान नहीं रह गया है। सख्त होते एमिशन नॉर्म्स ने अब ग्राहकों को मुश्किल में डाल दिया है कि जिन पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों को खरीदने के वे ख्वाब देखते थे अब उनका आगे क्या होगा? जानिए अगले 10 साल के लिए कौन सा ईंधन विकल्प आपके लिए सही साबित हो सकता है।
विज्ञापन
1 of 7
ऐसे करें कार की प्लानिंग
- फोटो : AI
Link Copied
पिछले कुछ साल में कार बाजार ने तेजी से बदलाव देखा है। एक तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो दूसरी ओर गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल में इथेनॉल जैसे जैविक ईंधन को मिलाया जा रहा है। वहीं, आने वाले समय में कारों को हाइड्रोजन जैसे क्लीन फ्यूल से भी चलाने की बाते हो रही है और भारत में टोयोटा जैसी कुछ कंपनियां इसपर काम भी शुरू कर चुकी हैं।
Trending Videos
2 of 7
दिल्ली में पुरानी कारों पर लगा था बैन
- फोटो : AI
ऐसे में पेट्रोल-डीजल से लेकर इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड विकल्पों ने आम ग्राहकों के मन में कन्फ्यूजन बढ़ा दिया है। लगातार बदलते एमिशन नॉर्म्स के चलते अब लोग इस चिंता में हैं कि भविष्य में नियमों के बदलने के कारण कहीं उनको अपनी गाड़ी छोड़नी न पड़ जाए। हाल ही में दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगाया गया बैन इसका जीता-जागता उदाहरण है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 10 साल के नजरिए से आपके लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड में से कौन सा विकल्प फ्यूचर-प्रूफ रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
पेट्रोल कार
- फोटो : AI
पेट्रोल कारें
पेट्रोल कारें हर बजट में आसानी से उपलब्ध होती हैं और इनकी शुरूआती कीमतें डीजल या हाइब्रिड विकल्पों से कम रहती हैं। नई तकनीक जैसे टर्बोचार्ज्ड और डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन ने इनकी माइलेज भी बढ़ाई है। पेट्रोल पंप हर जगह उपलब्ध होने से सुविधा भी ज्यादा है। हालांकि, पेट्रोल में बढ़ते एथनॉल ब्लेंडिंग से भविष्य में माइलेज कम हो सकता है। अभी भारत में E20 फ्यूल कंप्लायंट गाड़ियां आ रही हैं, जिन्हें E20 फ्यूल से चलाया जा सकता है। हालांकि, आने वाले समय में पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेडिंग को और भी बढ़ेगा जिससे पुरानी गाड़ियों की माइलेज में कमी आएगी।
4 of 7
डीजल कार
- फोटो : AI
डीजल कारें
डीजल कारें अपनी बेहतर माइलेज और दमदार टॉर्क के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सख्त नियमों की वजह से, खासकर दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में, इनकी बिक्री घट गई है। जो लोग ग्रामीण या छोटे शहरों में रहते हैं या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए गाड़ी खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह विकल्प अब भी कारगर साबित हो सकता है।
विज्ञापन
5 of 7
इलेक्ट्रिक वाहन
- फोटो : AI
इलेक्ट्रिक वाहन
भारत में इलेक्ट्रिक कारें तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। कम रनिंग कॉस्ट और कम मेंटेनेंस इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी घटाकर इन्हें और सस्ता किया है। लेकिन हाईवे पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और महंगी शुरूआती कीमत इसकी बड़ी चुनौतियां हैं। शहर में रोजाना चलाने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन लंबी दूरी तय करने वालों को अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए। चूंकि अभी सरकार का पूरा फोकस इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया देने में है, इसलिए आने वाले 10-15 साल में इन्हें रिप्लेस नहीं किया जाएगा और ये फ्यूचर प्रूफ होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।