Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
MG Astro Car Review: Know Specifications, Features, Mileage, Price: Should you buy Kia Seltos and Hyundai Creta rival MG Astor, here is MG Astor short review what is good and missing in SUV
{"_id":"6173c5b34342663afd225ce6","slug":"should-you-buy-kia-seltos-and-hyundai-creta-rival-mg-astor-here-is-mg-astor-short-review-what-is-good-and-missing-in-suv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Astro Review: क्या खरीदनी चाहिए आपको ये SUV, यहां जानिए इसकी खासियतों और खामियों के बारे में","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Astro Review: क्या खरीदनी चाहिए आपको ये SUV, यहां जानिए इसकी खासियतों और खामियों के बारे में
MG Motor ने अपनी हाल में लॉन्च कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिलीवरी देश के अलग-अलग शहरों में शुरू कर दी है। कंपनी ने सबसे पहली डिलीवरी चेन्नई के ग्राहक को दी है। MG Astor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख से 16.78 लाख रुपये रखी गई है। एस्टर को Style, Super, Smart, और Sharp समेत चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। वहीं इसमें पांच कलर ऑप्शंस स्पाइस्ड ऑरैंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, कैंडी व्हाइट और स्टारी ब्लैक में उतारा है। एस्टर की लोकप्रियता का अंदाजा का इसी लगा सकते हैं कि 21 अक्तबूर को बुकिंग शुरू होने के महज 20 मिनट के भीतर पांच हजार बुकिंग्स मिल गईं। इन गाड़ियों की डिलीवरी इसी साल होगी, जो एक नवंबर से शुरू होगी। यह इस सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें पर्सनल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) असिस्टेंट इनेबल्ड और ऑटोनॉमस (लेवल-2) तकनीक का फीचर मिलेगा। अगर आप MG Astor बुक कराने की सोच रहे हैं, तो हम बता रहे हैं इसकी खासियतों और कमियों के बारे में, बाकी फैसला आपके हाथ में है...
Trending Videos
2 of 5
2021 MG Astor interior
- फोटो : for reference only
क्या है अच्छा?
MG Astor में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट की कारों में नहीं आते हैं। जैसे पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर है। डेशबोर्ड पर बात करने वाला एक रोबोट दिया गया है, जो हावभाव के साथ आपसे बातें करता है। यह न केवल आपको जोक सुना सकता है, बल्कि खबरें और विकिपीडिया से जानकारी भी दे सकता है।
इसके टॉप वैरिएंट में i-Smart टेक्नोलॉजी का फीचर मिलता है, जिसमें 80 कनेक्टेड कार फीचर दिए गए हैं।
एस्टर में ऑटोनॉमस लेवल 2 सिस्टम मिलता है, जिसमें 14 ऑटोनॉमस फीचर दिए गए हैं। फ्रंट के अलावा पिछले बंपर के अंदर दोनों साइड राडार फिट किए गए हैं।
एमजी एस्टर के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ISOFIX माउंट्स, ESP, TPMS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल का फीचर मिलता है।
इसमें हीटेड ORVMs के साथ बड़ी पैनोरमिक सनरूफ मिलती है, जो केवल क्रेटा के टॉप वैरिएंट में ही आती है।
एस्टर का इंटीरियर आपको पूरी तरह प्रीमियम फीलिंग मिलेगा। आर्टिफिशियल लेदर से बने इंटीरियर में डुअल-टोन सैंगरिया रेड थीम शानदार है। डैशबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें 1.3 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन मिलता है, जो सबसे दमदार 140 bhp की पावर और 220 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
2021 MG Astor Launch
- फोटो : MG Motor
क्या नहीं आया पसंद?
सबसे पहली बात इसके लुक की, तो इसका लुक काफी आकर्षक है, लेकिन दिखने में यह किसी क्रॉसओवर एसयूवी की तरह लगती है, इसे देख कर निसान किक्स की याद आती है। जबकि क्रेटा और सेल्टोस काफी मॉडर्न और फ्रेश लुक देती हैं।
मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में एस्टर की डाइमेंशन बाकी कारों तो ज्यादा है, लेकिन इसका व्हीलबेस काफी कम है। इसका व्हीलबेस 2585 मिलीमीटर है, जो क्रेटा, सेल्टोस से भी कम है। जिससे इसमें लेगरूम की कमी खलती है। हालांकि तीन आसानी से बैठ जाते हैं, लेकिन बीच वाले के लिए लेगस्पेस थोड़ा कम मिलता है।
टर्बो इंजन केवल टॉप वैरिएंट्स स्मार्ट और शार्प वैरिएंट में ही दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.88 लाख से 17.38 लाख रुपये तक है।
इसके अलावा इसमें टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर का फीचर मिलता है, जबकि क्रेटा और सेल्टोस में डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का भी फीचर आता है। MG Astor में तीन स्टीयरिंग मोड्स Urban, Normal और Dynamic मिलते हैं, लेकिन फन-टू-ड्राइव के लिए ड्राइव मोड्स नहीं दिए गए हैं।
इसके नीचे वाले स्टाइल और सुपर वैरिएंट्स में रिअर पार्सल शेल्फ, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए वैनिटी मिरर और पीछे की सीटों के बीच वाली सीटों में हेडरेस्ट नहीं मिलता है।
नैचुरली एस्पीरैटेड इंजन के साथ 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक, जबकि टर्बो ट्रिम में 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
ऑटो डिमिंग iRVM का फीचर नहीं आता है, जबकि क्रेटा और सेल्टोस में यह फीचर मिलता है।
इतनी महंगी मिड-साइज एसयूवी होने के बाद भी इसमें वेंटिलेटेड सीट्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है, जबकि क्रेटा और सेल्टोस का यह फीचर काफी लोकप्रिय है।
एस्टर में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी नहीं है जो कि सेगमेंट में मौजूद दूसरी गाड़ियों में मिल रही है।
MG Astor के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स नहीं मिलते। जबकि, Hyundai Creta और Kia Seltos के टर्बो पेट्रोल इंजन में पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं।
4 of 5
MG Astor
- फोटो : MG Motor
कौन सा वैरिएंट खरीदें
जिन कस्टमर्स का बजट थोड़ा कम है, वे Smart वैरिएंट खरीद सकते हैं, इसमें कई फीचर दिए गए हैं, जैसे पर्सनल एआई का फीचर तो दिया ही गया है, साथ ही ऑटो हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, हीटेड ORVMs, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिजिटल कार की ब्लूटुथ टेक्नोलॉजी मिलती है। हालांकि इसमें पैनोरमिक सनरूफ नहीं आती है। लेकिन दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.98 लाख से 15.88 लाख रुपये तक है।
वहीं जो ग्राहक फीचर लोडेड वैरिएंट देख रहे हैं, वे हाल ही में लॉन्च हुए Sharp (O) वैरिएंट को खरीद सकते हैं। इसमें ADAS के साथ लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी मिलती है। जिसमें अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्पीड असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर प्रीवेंशन जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 17.38 लाख रुपये पड़ती है।
विज्ञापन
5 of 5
MG Astor Launch
- फोटो : MG Motor
वारंटी और एएमसी
MG Motor India Astor पर स्टैंडर्ड 3+3+3 वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए तीन साल की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर-फ्री पीरियोडिक सर्विस शामिल हैं।
कंपनी एक वार्षिक मेनटेनेंस पैकेज की भी पेशकश कर रही है जो करीब 16,000 रुपये से शुरू होती है।
Astor पर बाय-बैक प्रोग्राम भी ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत, वाहन मालिक नियम और शर्तों के आधार पर कार को वापस बेचते समय, कार की कीमत की 60 प्रतिशत राशि की उम्मीद कर सकता है।
MY MG शील्ड प्रोग्राम के साथ, ग्राहक वारंटी एक्सटेंशन और प्रोटेक्ट प्लान के साथ अपने ओनरशिप पैकेज को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।