{"_id":"6734d662665241aed80d4909","slug":"siam-auto-sales-in-october-2024-in-india-vehicle-sales-data-vahan-2024-11-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: भारतीय ऑटो सेक्टर ने अक्तूबर में दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, दोपहिया और SUV ने मारी बाजी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: भारतीय ऑटो सेक्टर ने अक्तूबर में दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, दोपहिया और SUV ने मारी बाजी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 13 Nov 2024 10:10 PM IST
सार
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय ऑटो उद्योग ने यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की श्रेणियों में 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक अक्तूबर बिक्री दर्ज की।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय ऑटो उद्योग ने यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की श्रेणियों में 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक अक्तूबर बिक्री दर्ज की। दोपहिया क्षेत्र ने अक्तूबर 2024 में 21.64 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड घरेलू बिक्री दर्ज की। जो साल-दर-साल (YoY) 14.2 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी को दर्शाता है। इसी तरह, यात्री वाहन क्षेत्र ने 3.93 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक अक्टूबर बिक्री दर्ज की। जो पिछले वर्ष के उच्च आधार के बावजूद 0.9 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Trending Videos
2 of 5
Automobile Industry
- फोटो : PTI
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने ऑटो उद्योग की अक्तूबर माह की बिक्री का श्रेय भारतीय त्योहारी सीजन में हुई बढ़ोतरी को दिया है, क्योंकि दशहरा और दिवाली एक ही महीने में पड़े हैं। ये दो प्रमुख त्योहार "परंपरागत रूप से उच्च उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देते हैं, जिससे ऑटो उद्योग के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलता है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
2024 Kawasaki Vulcan S Bike
- फोटो : Kawasaki
बिक्री में यह बढ़ोतरी वाहन पोर्टल में दर्ज वाहन पंजीकरण आंकड़ों में नजर आई। "जिसमें अक्तूबर 2023 की तुलना में अक्तूबर 2024 में यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों दोनों के पंजीकरण में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई।" यह उपभोक्ता विश्वास में बढ़ोतरी और सकारात्मक बाजार धारणा को दर्शाता है।
4 of 5
Hero Super Splendor Xtec 125cc Bike
- फोटो : Hero Motocorp
दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी, होंडा हीरो से पीछे
अक्तूबर 2024 में घरेलू दोपहिया क्षेत्र में उपभोक्ताओं की मजबूत पसंद देखने को मिली. जिसमें पिछले साल इसी अवधि में 18,95,799 यूनिट्स की तुलना में कुल 21,64,276 यूनिट्स की बिक्री हुई। अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कुल 1.23 करोड़ यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई। जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15.9 प्रतिशत ज्यादा है।
विज्ञापन
5 of 5
Honda Shine 100
- फोटो : HMSI
SIAM के आंकड़ों से पता चलता है कि हीरो मोटोकॉर्प ने अक्तूबर 2024 में 6,56,484 यूनिट्स की बिक्री करके बढ़त हासिल की है। इसका मतलब है कि भारत में अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता ने अपनी घरेलू बिक्री में 17.2 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। जिसमें एक्सट्रीम 125R जैसे उत्पादों और कम्यूटर मोटरसाइकिलों की व्यापक रेंज की मजबूत मांग शामिल है। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया 5,53,120 यूनिट्स की कुल घरेलू बिक्री के साथ पीछे है, जो इसके लोकप्रिय एक्टिवा और शाइन मॉडल की मांग से प्रेरित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।