सब्सक्राइब करें

Tata Motors: टाटा मोटर्स गुजरात में फोर्ड के प्लांट में बनाएगी कारें, 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का करेगी उत्पादन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 15 Apr 2022 05:03 PM IST
विज्ञापन
Tata Motors Ford Plant News Tata Motors to manufacture two lakh electric vehicles EV by 2026 at Ford India at Sanand manufacturing plant
Tata Tigor - फोटो : Tata Motors
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) जिसने साणंद में एक बड़ी राशि के लिए Ford India (फोर्ड इंडिया) की पैसेंजर कार मैन्युफेक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव दिया है, अब कंपनी का इरादा अतिरिक्त 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने और साल 2026 तक दो लाख इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का निर्माण करने का है।
loader


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष सूत्रों ने कहा कि टाटा मोटर्स ने गुजरात सरकार को आश्वासन दिया है कि वह फोर्ड इंडिया के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के मौजूदा कर्मचारियों में से किसी की भी छंटनी नहीं करेगी।
Trending Videos
Tata Motors Ford Plant News Tata Motors to manufacture two lakh electric vehicles EV by 2026 at Ford India at Sanand manufacturing plant
टाटा मोटर्स - फोटो : For Reference Only
टाटा मोटर्स ने लैंड ट्रांसफर (भूमि हस्तांतरण) दर में रियायत की मांग की है। कंपनी ने भूमि के जंत्री दर का 20 प्रतिशत भुगतान करने का प्रस्ताव दिया है, जो 66 करोड़ रुपये होता है। साथ ही कंपनी ने शेष बचे एलिजिबल इंसेंटिव के लिए भी कहा है जो फोर्ड को 2030 तक देने का वादा किया गया था। इस घटनाक्रम के करीबी सूत्रों ने कहा कि टाटा मोटर्स द्वारा मांगी गई इन दो प्रमुख रियायतों को सरकार ने मान लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Motors Ford Plant News Tata Motors to manufacture two lakh electric vehicles EV by 2026 at Ford India at Sanand manufacturing plant
Tata Tiago CNG - फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स इस समय साणंद में अपने नैनो प्लांट में 10,000 ईवी बनाती है। यह उस मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा रखती है, जिसके अधिग्रहण की संभावना है, जिससे वह प्रति वर्ष दो लाख ईवी का निर्माण कर सके।

प्रस्ताव पर गुजरात सरकार द्वारा तैयार एक नोट में कहा गया है, "प्रस्तावित अधिग्रहण भारत में ईवी उत्पादन में एक प्रमुख मील का पत्थर बन जाएगा और राज्य में नई टेक्नोलॉजी के लिए स्थानीय क्षमताओं को स्थापित करने के लिए स्थानीय और वैश्विक खिलाड़ियों के हितों को बढ़ावा देगा।" 
Tata Motors Ford Plant News Tata Motors to manufacture two lakh electric vehicles EV by 2026 at Ford India at Sanand manufacturing plant
Tata Tigor EV 2021 - फोटो : Tata Motors
सौदे की एक अहम खासियत यह है कि टाटा मोटर्स फोर्ड के किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं करेगी, जिसने कथित तौर पर लगभग 23,000 लोगों सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया था।

इस साल की शुरुआत में, टाटा मोटर्स और फोर्ड इंडिया दोनों ने फोर्ड के यात्री वाहन मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के स्वामित्व को टाटा मोटर्स को हस्तांतरित करने के लिए एक सहमति प्रस्ताव पेश किया था। हाई पावर्ड कमिटि (उच्चाधिकार प्राप्त समिति) ने हाल ही में बैठक की और प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें सौदे के हिस्से के रूप में टाटा मोटर्स द्वारा मांगी गई रियायतें भी शामिल हैं। 
विज्ञापन
Tata Motors Ford Plant News Tata Motors to manufacture two lakh electric vehicles EV by 2026 at Ford India at Sanand manufacturing plant
Tata Tiago - फोटो : Tata Motors (For Reference Only)
फोर्ड मोटर कंपनी ने सालाना 2.4 लाख यूनिट और 2.7 लाख इंजन बनाने की क्षमता वाला प्लांट स्थापित करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी ने पिछले एक दशक में भारत में लगभग 2 बिलियन डॉलर का परिचालन घाटा अर्जित किया है।

टाटा मोटर्स गुजरात के साणंद में पहली बार एंट्री करने वालों में से एक थी, जिसमें प्रति वर्ष 1.5 लाख यूनिट्स के निर्माण की क्षमता के साथ 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। यह प्लांट इस समय Tigor, Tiago और Tigor EV वैरिएंट बनाती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed