{"_id":"62ebee4ca1cfec577b2c4c26","slug":"tata-motors-offers-august-2022-tata-motors-car-offers-in-august-2022-onam-car-offers-kerala-2022","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors Car Offers: टाटा मोटर्स की कारों पर 60,000 रुपये तक की छूट, ओणम ग्राहकों को पहले मिलेगी डिलीवरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Motors Car Offers: टाटा मोटर्स की कारों पर 60,000 रुपये तक की छूट, ओणम ग्राहकों को पहले मिलेगी डिलीवरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 04 Aug 2022 09:35 PM IST
विज्ञापन
Tata Tigor
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) त्योहारों के जश्न में रंग गई है और उसने ओणम समारोह के हिस्से के रूप में केरल में ग्राहकों के लिए अपने रेंज के कार मॉडल्स पर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स का एलान किया है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह ओणम के मौके पर कार खरीदने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता देगी। इतना ही नहीं कंपनी ने आकर्षक फाइनेंसिग योजनाओं के लिए लोन देने वाले बड़े संगठनों के साथ साझेदारी भी की है।
Trending Videos
Tata Harrier
- फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स ने ऑफर्स के तहत उसके लोकप्रिय एसयूवी मॉडल जैसे Harrier (हैरियर) और Safari (सफारी) पर ओणम समारोह के हिस्से के रूप में 60,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। वहीं, प्रीमियम हैचबैक Tigor और कॉम्पैक्ट हैचबैक Tiago दोनों पर 25,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा, टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान पर 20,000 रुपये तक का एडिशनल बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Safari Adventure Persona
- फोटो : Tata Motors
यह बताते हुए कि केरल राज्य टाटा मोटर्स के लिए एक प्रमुख बाजार है, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड में बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा कि ये कदम कस्टमर एक्सपीरियंस (ग्राहक अनुभव) को और कैसे बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा, "ग्राहक अनुभव को बढ़ाने की दिशा में हमारे सभी प्रयासों का नतीजा है कि हमारा कस्टमर रिटेंशन (ग्राहक को बनाए रखना) दर 72 प्रतिशत से ज्यादा है, जो देश में सबसे अधिक है। हम अपने ग्राहकों के साथ ओणम का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं और हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं।"
Tata Tiago
- फोटो : Tata Motors
अंबा ने कहा, "केरल हैचबैक और एसयूवी के लिए एक बड़ा बाजार है और हम ऐसे उत्पादों की पेशकश करके सब-सेगमेंट में अपना नेतृत्व स्थापित करने में सक्षम हैं, जो कि ग्राहकों की उभरती जरूरतों के साथ अच्छी तरह से प्रतिध्वनित होता है। टियागो, पंच और नेक्सन जैसे हमारे उत्पाद केरल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में शामिल हैं। हमें विश्वास है कि त्योहारी सीजन राज्य में हमारे बिक्री प्रदर्शन को मजबूत करेगा और हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी करना है।"
विज्ञापन
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
केरल पिछले साल समग्र देश के आंकड़ों के भीतर टाटा मोटर्स के लिए दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बाजार था। नए मॉडल कथित तौर पर खरीदारों का ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने अपने बिक्री नेटवर्क को 100 से अधिक आउटलेट और सर्विस स्टेशनों को 50 से ज्यादा तक बढ़ा दिया है।