
{"_id":"634d119b0d52f85d3b37ef31","slug":"top-10-safest-cars-in-india-2022-global-ncap-rating-for-indian-cars-2022-list-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 10 Safe Cars: भारत की टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारें, ग्लोबल एनसीएपी ने जारी की नई रेटिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 10 Safe Cars: भारत की टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारें, ग्लोबल एनसीएपी ने जारी की नई रेटिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 17 Oct 2022 01:56 PM IST
विज्ञापन

Volkswagen Taigun and Skoda Kushaq Global NCAP Crash Test
- फोटो : Global NCAP
भारत में एक आम ग्राहक भले ही सबसे पहले कार की माइलेज और कीमत पर ध्यान देता है। लेकिन बीते कुछ समय से कार खरीदार सुरक्षा और सेफ्टी फीचर्स को भी तवज्जो देने लगे हैं। और, जब से Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) ने भारतीय कारों की टेस्टिंग शुरू की है, वाहनों की सुरक्षा पर चर्चा भी शुरू हो गई है। इसके अलावा, टेस्टिंग के नए कड़े मानक भी अब कारों की सुरक्षा को बढ़ा रहे हैं। इन बढ़े हुए कठिनाई स्तरों के साथ भारतीय कारों की सुरक्षा को अब वैश्विक मानकों पर ले जाया जा रहा है। इसलिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिससे अब 5 मॉडल 5-स्टार रेटिंग वाले हो गए हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि संगठन ने अपने 'भारत के लिए सुरक्षित कारें' कार्यक्रम में 50 से ज्यादा भारतीय कारों की क्रैश-टेस्टिंग की है। आपको एक सुरक्षित कार खरीदने में मदद करने के लिए, हम उन 50 मॉडलों में से भारत में उपलब्ध टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बता रहे हैं।

Trending Videos

Volkswagen Taigun SUV
- फोटो : Volkswagen
Skoda Kushaq and Volkswagen Taigun
Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) और Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) भारत में सबसे सुरक्षित कारों की सूची में टॉप पर हैं। नए अपडेटेड ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग मानकों के साथ टेस्टिंग किए जाने के बाद, इन कारों ने सबसे ज्यादा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। इन कारों को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 29.64 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 42 पॉइंट मिले हैं।
Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) और Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) भारत में सबसे सुरक्षित कारों की सूची में टॉप पर हैं। नए अपडेटेड ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग मानकों के साथ टेस्टिंग किए जाने के बाद, इन कारों ने सबसे ज्यादा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। इन कारों को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 29.64 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 42 पॉइंट मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
Tata Punch
इन कारों के बाद Tata Punch (टाटा पंच) भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक थी। Tata Punch ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.45 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 40.89 पॉइंट हासिल की।
इन कारों के बाद Tata Punch (टाटा पंच) भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक थी। Tata Punch ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.45 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 40.89 पॉइंट हासिल की।

Mahindra XUV300
- फोटो : Mahindra
Mahindra XUV300
टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों की सूची में Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) तीसरे नंबर पर रही। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39 में से 37.44 अंक हासिल किए।
टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों की सूची में Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) तीसरे नंबर पर रही। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39 में से 37.44 अंक हासिल किए।
विज्ञापन

Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
Tata Altroz
इसके बाद चौथे नंबर पर, Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) प्रीमियम हैचबैक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.13 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 29 अंक हासिल किए।
इसके बाद चौथे नंबर पर, Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) प्रीमियम हैचबैक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.13 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 29 अंक हासिल किए।