सब्सक्राइब करें

EV Braking: क्या है रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग, 100 साल पुराना आइडिया जिसने इलेक्ट्रिक कारों की एफिशिएंसी बदल दी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 15 Jan 2026 09:06 PM IST
सार

रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, जिसे अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों में सबसे जरूरी एफिशिएंसी फीचर में से एक माना जाता है, ज्यादातर लोगों की सोच से कहीं ज्यादा पुरानी है।

विज्ञापन
What is Regenerative Braking, A Century-Old Idea, Which Boosted Electric Vehicle Efficiency
Electric Car - फोटो : Volkswagen
आज जिसे हम इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की सबसे अहम तकनीक मानते हैं, वह रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग दरअसल कोई नई खोज नहीं है। इसकी मूल अवधारणा सौ साल से भी ज्यादा पुरानी है, जब इलेक्ट्रिक मोटरों पर शुरुआती प्रयोग किए जा रहे थे। उस दौर के इंजीनियरों ने पाया कि इलेक्ट्रिक मोटर सिर्फ वाहन को चलाती ही नहीं, बल्कि कुछ हालात में बिजली भी पैदा कर सकती है।


शुरुआती इंजीनियरों ने क्या खास बात देखी थी?
19वीं सदी के अंत में, जब इलेक्ट्रिक मोटरों का इस्तेमाल शुरू हुआ, तब एक दिलचस्प व्यवहार सामने आया।
  • जब मोटर को बिजली दी जाती है, तो वह पहियों को घुमाकर वाहन चलाती है
  • लेकिन जब पहिए खुद मोटर को घुमाते हैं, तो वही मोटर जनरेटर की तरह काम करने लगती है
  • इस प्रक्रिया में मोटर वाहन की गति को धीमा भी करती है
हालांकि उस समय इस्तेमाल होने वाली लेड-एसिड बैटरियां भारी थीं, जल्दी चार्ज नहीं होती थीं और उनकी क्षमता बेहद सीमित थी। इस वजह से पैदा हुई बिजली को उपयोगी रूप में सहेजना संभव नहीं था।

यह भी पढ़ें - Highway Signboards: हाईवे साइनबोर्ड हरे रंग के ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे की पांच बड़ी वजहें
Trending Videos
What is Regenerative Braking, A Century-Old Idea, Which Boosted Electric Vehicle Efficiency
Car Driving - फोटो : Adobe Stock
कारों से बाहर यह तकनीक कैसे जिंदा रही?
20वीं सदी में पेट्रोल और डीजल इंजन हावी हो गए, जिससे सड़क पर इलेक्ट्रिक मोटरों की मौजूदगी लगभग खत्म हो गई।
  • पेट्रोल इंजन मैकेनिकल मूवमेंट को बिजली में नहीं बदल सकते
  • इसलिए ब्रेक लगाने पर सारी ऊर्जा गर्मी के रूप में बर्बाद हो जाती थी
  • लेकिन यह विचार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।
  • इलेक्ट्रिक ट्रेन, ट्राम और लोकोमोटिव ब्रेकिंग के दौरान पैदा हुई बिजली को वापस पावर ग्रिड में भेजने लगे।
  • कारें सिर्फ बैटरी तकनीक की सीमाओं की वजह से इससे वंचित रहीं।

यह भी पढ़ें - ACMA: ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दूसरी छमाही में बढ़ सकती हैं चुनौतियां? पहली छमाही में 6.8% ग्रोथ दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
What is Regenerative Braking, A Century-Old Idea, Which Boosted Electric Vehicle Efficiency
Leapmotor C10 - फोटो : Stellantis
हाइब्रिड कारों ने इस विचार को दोबारा कैसे जिंदा किया?
20वीं सदी के आखिरी वर्षों में हालात बदलने लगे।
  • बैटरी केमिस्ट्री में सुधार
  • सेमीकंडक्टर और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का विकास
इन सबने मिलकर रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग को व्यावहारिक बना दिया। 1997 में आई Toyota Prius पहली ऐसी कारों में से थी, जिसने इसे बड़े पैमाने पर अपनाया।
  • मोटर, इन्वर्टर और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम
  • मिलकर ब्रेकिंग के दौरान ऊर्जा को स्टोर करने लगे
  • इससे ब्रेक का घिसाव कम हुआ
  • ईंधन एफिशिएंसी बेहतर हुई
  • और सेफ्टी से कोई समझौता नहीं हुआ

यह भी पढ़ें - Vehicle Rules: देश के 70% से ज्यादा वाहन नियमों पर खरे नहीं, सरकार गैर-अनुपालक वाहनों पर उठा सकती है बड़ा कदम
What is Regenerative Braking, A Century-Old Idea, Which Boosted Electric Vehicle Efficiency
Car Driving - फोटो : Adobe Stock
रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग असल में काम कैसे करती है?
जब आप ईवी में एक्सीलरेटर छोड़ते हैं या ब्रेक दबाते हैं:
  • इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर मोड में चली जाती है
  • वाहन की गति का विरोध करती है
  • और बिजली पैदा करती है
इसके बाद:
  • इन्वर्टर उस बिजली के प्रवाह को कंट्रोल करता है
  • बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम तय करता है कि बैटरी कितनी चार्ज स्वीकार कर सकती है
  • इससे वाहन धीरे और स्मूद तरीके से रुकता है और पारंपरिक ब्रेक्स पर निर्भरता घटती है।

यह भी पढ़ें - Turbocharged Engine: टर्बोचार्ज्ड इंजन क्या होता है और यह क्यों लगाया जाता है?

पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारों में यह तकनीक इतनी जरूरी क्यों है?
  • पेट्रोल कारों में इंजन ब्रेकिंग प्राकृतिक रूप से होती है, लेकिन ईवी में ऐसा नहीं होता।
  • बिना रिजेनेरेशन के ईवी लंबे समय तक फ्री-रोल करती रहेगी
मॉडर्न ईवी में:
  • एक्सीलरेटर छोड़ते ही रिजेनेरेशन शुरू हो जाता है
  • बैटरी दोबारा चार्ज होती है
  • शहर के स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक में रेंज में साफ इजाफा होता है
कुछ ईवी में ड्राइवर
  • रिजेनेरेशन का लेवल एडजस्ट कर सकता है
  • या वन-पेडल ड्राइविंग का इस्तेमाल कर सकता है
यह भी पढ़ें - Bajaj Chetak C25: भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक सी25 लॉन्च, जानें क्या है खास
 
विज्ञापन
What is Regenerative Braking, A Century-Old Idea, Which Boosted Electric Vehicle Efficiency
Car Driving in Hills - फोटो : AI
पहाड़ी इलाकों में रिजेनेरेशन की असली ताकत कैसे दिखती है?
पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग इस तकनीक के दोनों पहलू दिखाती है।

चढ़ाई पर
  • मोटर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है
  • बैटरी तेजी से खर्च होती है

लेकिन उतराई पर
  • गुरुत्वाकर्षण मोटर को घुमाता है
  • रिजेनेरेशन ज्यादा प्रभावी हो जाता है

इससे
  • बैटरी में फिर से अच्छी खासी चार्जिंग होती है
  • ब्रेक पैड्स कम घिसते हैं
  • ड्राइवर को बिना ज्यादा ब्रेक दबाए नियंत्रित स्पीड मिलती है

यह भी पढ़ें - Tesla Full Self-Driving: टेस्ला फुल सेल्फ ड्राइविंग अब सिर्फ सब्सक्रिप्शन पर, 14 फरवरी से बदलेगा खरीद मॉडल
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed