{"_id":"5bd1914fbdec2269a12fc161","slug":"the-strange-creatures-of-without-head-find-in-antarctica","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"समुद्र में तैरता दिखा ऐसा जीव, देखते ही उठे सवाल- 'ये जिंदा कैसे है'","category":{"title":"Amazing Animals","title_hn":"जीव-जंतु","slug":"amazing-animals"}}
समुद्र में तैरता दिखा ऐसा जीव, देखते ही उठे सवाल- 'ये जिंदा कैसे है'
फीचर टीम, अमर उजाला
Updated Thu, 25 Oct 2018 04:23 PM IST
विज्ञापन
Enypniastes eximia
आपने शायद ही पहले कभी कोई ऐसा जीव देखा होगा। दिखने में यह बेहद अजीब है। यह वाकयी हैरान कर देने है। तभी तो दुनिया इस जीव के बारे में जानने को बेताब है। दरअसल, इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें इस विचित्र जीव को दिखाया गया है। जब लोग बिना सिर वाले इस जीव को देख रहे हैं तो सब हैरान हो रहे हैं।
Trending Videos
Enypniastes eximia
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जीव एंटार्कटिका के समुद्र में पाया गया है। वीडियो में बिना सिर वाले इस जीव को देखने के बाद लोग इसके नामकरण को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों ने इसका नाम 'हेडलेस चिकनफिश' रख दिया है। इस मछली का रंग और बनावट इतना ज्यादा अजीबोगरीब है कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा ऐसा भी कोई जीव हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Enypniastes eximia
दिखने में इस जीव का शरीर पारदर्शी है। इस जीव का सही नाम Enypniastes eximia है। बनावट में यह किसी दूसरी दुनिया का ही नजर आता है। आप साफ देख सकते हैं कि इसके शरीर में सिर नहीं नजर आता लेकिन पैरों के सहारे अपने भोजन को शरीर में मौजूद चम्मचनुमा मुंह में डालती है।
Enypniastes eximia
इसके अलावा इसकी खासियत यह है कि ये अपने हमलावर को डराने के लिए फूल जाती है और शरीर को बढ़ा लेती है। विकीपीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस जीव का आकार अमूमन 11सेमी से 25 सेमी तक होता है। इस मछली को देखने वाले लोगों का कहना है कि यह दुनिया में अब तक देखे गए जीवों में से सबसे अजीब और शानदार जीव है।
देखें वीडियो...
देखें वीडियो...