
{"_id":"5a1d533b4f1c1b72548bff60","slug":"worlds-most-endangered-penguin-population-crashes","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"न्यूजीलैंड के डॉलर पर छपती है इस पक्षी की तस्वीर, आज हो गई ये हालत","category":{"title":"Amazing Animals","title_hn":"जीव-जंतु","slug":"amazing-animals"}}
न्यूजीलैंड के डॉलर पर छपती है इस पक्षी की तस्वीर, आज हो गई ये हालत
amarujala.com, Presented by: राजेश सैनी
Updated Wed, 29 Nov 2017 11:04 AM IST
विज्ञापन

penguin
दुनिया के नायाब पक्षियों की सूची में एक नाम इस पक्षी का भी है, मगर अफसोस इस बात का है कि आज इसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। बड़ी तेजी से इनकी दुनिया सिमटती जा रही है, जिसका कारण अभी तक क्लाइमेट चेंज को माना जा रहा था लेकिन जब हकीकत सामने आई तो सब हैरान रह गए। जी हां...ये पक्षी क्लाइमेंट चेंज की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से खतरे में पड़ गए हैं।

Trending Videos

penguin
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह पक्षी इतना नायाब है कि इसकी तस्वीर न्यूजीलैंड के डॉलर के नोट पर भी छपती है। इससे आप इस पक्षी की अहमियत अच्छी तरह से समझ सकते हैं। लेकिन अचानक ऐसा समय आ गया है कि इस पक्षी की प्रजाती खतरे में पड़ गई है। ये है पीली आंखों वाला 'पेंगुइन'। इसे 'Sea Bird' भी कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

demo
पेंगुइन की इस प्रजाती का भविष्य खतरे में है। कुछ द्वीपों पर लगभग यह खत्म होने के कगार पर है। पिछले 30 वर्षों का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो पीली आंखों वाले ये पेंगुइन जिसे 'होहो' के नाम से भी जाना जाता है, सबसे तेजी से घट रहे हैं। संरक्षणवादियों को यह डर है कि मछली पकड़ने वाले इन्हें अपना शिकार बना रहे हैं।

Penguin
शोधकर्ताओं ने दक्षिण न्यूजीलैंड के द्वीप 'जबुआ हो' और 'कॉडफिश' का सर्वेक्षण किया जिसमें चौंकाने वाले रिजल्ट सामने निकलकर आए। इन्होंने पाया कि वन्यजीव अभ्यारण्य होने के बावजूद, पूरे द्वीप से पेंगुइन की आबादी का आधा हिस्सा गायब हो चुका है।
विज्ञापन

Penguin
साल 2000 में इस द्वीप पर इनकी संख्या 7,000 के करीब थी जो अब केवल 1600 से 1800 तक पहुंच गई है। वन और बर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन हेग ने बताते हैं कि "यह पक्षी इतना खास है कि यह न्यूजीलैंड के पांच डॉलर के नोट पर दिखाई देता है"। इन पक्षियों से जुड़ी एक रोचक बात ये कही जाती है कि ये आने वाले समुद्री तूफान के संकेतक हैं। इन्हें तूफान से पहले जानकारी हो जाती है और ये तेज-तेज चहचहाने लगते हैं।