सब्सक्राइब करें

Ancient Galaxy: 13 अरब प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा में मिली हैरान करने वाली चीज, वैज्ञानिक के लिए बनी पहेली

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Mon, 24 Mar 2025 03:11 PM IST
सार

Ancient Galaxy: बिग बैंग के बाद सिर्फ 30 करोड़ साल में बनी आकाशगंगा JADES-GS-z14-0 में भारी मात्रा में ऑक्सीजन मिली है। इस आकाशगंगा में ऑक्सीजन की भारी मात्रा ने वैज्ञानिकों को हैरान कर रही है। 

विज्ञापन
ancient galaxy found with surprising amounts of oxygen leaving scientists baffled
13 अरब प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा में मिली हैरान करने वाली चीज - फोटो : NASA/ESO
loader
Ancient Galaxy: ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है। इन रहस्यों को अभी तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं। इनके बार में जानकारी हासिल करने के लिए वो सालों से शोध कर रहे हैं। बिग बैंग के बाद सिर्फ 30 करोड़ साल में बनी आकाशगंगा JADES-GS-z14-0 में भारी मात्रा में ऑक्सीजन मिली है। इस आकाशगंगा में ऑक्सीजन की भारी मात्रा ने वैज्ञानिकों को हैरान कर रही है, क्योंकि उनकी सोच थी कि हाइड्रोजन और हीलियम के अलावा अन्य तत्व का इतनी जल्दी निर्माण नहीं हो सकता है। 

कैसे होता है ऑक्सीजन का निर्माण? 

तारों के कोर में हाइड्रोजन के संलयन से ऑक्सीजन बनता है। इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय लगता है।  जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने साल 2024 में गैलेक्सी JADES-GS-z14-0 की खोज की थी। इसकी रोशनी धरती पर पहुंचने में करीब 13.4 अरब साल का समय लगा। अल्मा (Atacama Large Millimeter/submillimeter Array) ने इस आकाशगंगा में ऑक्सीजन की भारी मात्रा की खोज की थी। 
 
Trending Videos
ancient galaxy found with surprising amounts of oxygen leaving scientists baffled
13 अरब प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा में मिली इस चीज से वैज्ञानिक हैरान - फोटो : NASA/ESO
वैज्ञानिकों के लिए पहेली है आकाशगंगा का विकास

इस खोज में हमारे ब्रह्मांड की उत्पत्ति और विकास के बारे में समझ को बदलने की क्षमता है। वैज्ञानिकों को अब यह समझने और जानने की जरूरत है कि आखिर इतनी जल्दी ऑक्सीजन का निर्माण कैसे हुआ। साथ ही इस आकाशगंगा का विकास इतनी जल्दी कैसे हुआ। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
ancient galaxy found with surprising amounts of oxygen leaving scientists baffled
कैसे होता है ऑक्सीजन का निर्माण?  - फोटो : Adobe Stock
हैरान करने वाला है आकाशगंगा का विकास

नीदरलैंड्स के लीडेन ऑब्जर्वेटरी के कॉस्मोलॉजिस्ट सैंडर शाउस ने बताया कि यह उसी तरह जैसे किए हम एक ऐसे स्थान पर किशोर को पाते हैं, सिर्फ शिशुओं की  उम्मीद करते हैं। आकाशगंगा का निर्माण बेहद तेजी से हुआ है और तेजी से परिपक्व भी हो रही है, जो बेहद हैरान करने वाला है। 

Egypt Giza Pyramid: गीजा के पिरामिडों को लेकर वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा, पूरी दुनिया में मचा तहलका
ancient galaxy found with surprising amounts of oxygen leaving scientists baffled
आकाशगंगाओं के विकास में बहुत अधिक समय लगता है - फोटो : Adobe Stock
उनका कहना है कि हमारे ब्रह्मांडीय मॉडलों के लिए JADES-GS-z14-0 का अस्तित्व एक परेशानी है, क्योंकि हमें लगता है कि आकाशगंगाओं के विकास में बहुत अधिक समय लगता है। यह आकाशगंगा इतनी दूर है कि इसे देखने के लिए यह बहुत बड़ी और चमकीली रोशनी की जरूरत है। यह 13.4 अरब प्रकाश-वर्ष दूर है। 

Zara Hatke: इस देश में हाथों से नहीं छुरे से होता है मसाज, जानिए कितना पुराना है इतिहास
विज्ञापन
ancient galaxy found with surprising amounts of oxygen leaving scientists baffled
ब्रह्मांडीय मॉडलों के लिए यह आकाशगंगा एक समस्या है - फोटो : Adobe Stock

हाइड्रोजन और हीलियम से भारी तत्वों के बने में काफी समय लगता है। बिग बैंग में हमारे जैसा ब्रह्मांड पहली बार अस्तित्व में आया, तो सबसे पहले बने तत्व हाइड्रोजन और हीलियम थे। पहले तारों का निर्माण हुआ और वे इतने गर्म और घने हो गए कि उन्होंने हाइड्रोजन को ऑक्सीजन जैसे भारी तत्वों में बदल दिया। हालांकि, इन तत्वों को अंतरिक्ष में फैलाने के लिए, तारों को अपना जीवन जीना होगा और एक बड़े विस्फोट में मरना होगा। यह प्रक्रिया कुछ मिलियन सालों में हो सकती है।

Experiment: क्या रूस में किया गया था ये खतरनाक प्रयोग? अपना मांस खाने लगे थे कैदी और फिर...
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed