Science News: अंतरिक्ष में लाखों आकाशगंगा हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिकों को भी बेहद कम जानकारी है। धरती से 2100 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर एक घनी आकाशगंगा स्थित है, जिसके चारों तरफ एक रोशनी का छल्ला है, जिसकी आकृति बदलती रहती है। इसलिए इसको आइंस्टीन रिंग (Einstein Ring) कहा जाता है। यह एक रहस्यमयी आकाशगंगा है। नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope - JWST) ने हाल ही में इसकी तस्वीर ली है।
आइंस्टीन रिंग की पहली बार इतनी साफ तस्वीर ली गई है। अलबर्ट आइंस्टीन ने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी में इसकी पहचान की और खोजा, जिसकी वजह से इसे आइंस्टीन रिंग कहा जाता है। यब बेहद दुर्लभ नजारा होता है। इस रिंग की गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत अधिक है, जिसे ग्रैविटेशनली लेंस्ड ऑबजेक्ट कहा जाता है। ताकतवर आकाशगंगा या ब्लैक होल अपने चारों तरफ स्पेस टाइम को बांध लेती है, तो यह बनता है। इसके बाद वहां से रोशनी निकलती है, वह अपने चारों तरफ एक घेरे जैसी आकृति का निर्माण करती है।
आइंस्टीन रिंग की पहली बार इतनी साफ तस्वीर ली गई है। अलबर्ट आइंस्टीन ने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी में इसकी पहचान की और खोजा, जिसकी वजह से इसे आइंस्टीन रिंग कहा जाता है। यब बेहद दुर्लभ नजारा होता है। इस रिंग की गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत अधिक है, जिसे ग्रैविटेशनली लेंस्ड ऑबजेक्ट कहा जाता है। ताकतवर आकाशगंगा या ब्लैक होल अपने चारों तरफ स्पेस टाइम को बांध लेती है, तो यह बनता है। इसके बाद वहां से रोशनी निकलती है, वह अपने चारों तरफ एक घेरे जैसी आकृति का निर्माण करती है।