सब्सक्राइब करें

World First Message: 2 करोड़ में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS, जानिए क्या लिखा है इसमें खास

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 19 Dec 2021 01:17 PM IST
विज्ञापन
vodafone is auctioning worlds first sms worth auction 2 crore
2 करोड़ में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS - फोटो : Twitter @VodafoneUK

दुनिया का पहला टेक्सट मैसेज (SMS) की नीलामी होने जारी है। वोडाफोन के एक कर्मचारी ने सबसे पहला मैसेज साल 1992 में भेजा था। उसने अपने सहकर्मी को यह मैसेज भेजा था और उसमें लिखा था क्रिसमस की शुभकामनाएं (Merry Christmas)। अब इस मैसेज की नीलामी  £170,000 (करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपये) में हो सकती है। 



एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रोगामर नील पापवोर्थ ने 29 साल पहले 3 दिसंबर 1992 को दुनिया का पहला मैसेज भेजा था। अब टेलीकाॅम  कंपनी वोडाफोन इस मैसेज को नीलाम करने जा रही है। इस एसएमएस की डिजिटल प्रति की नीलामी पेरिस में की जाएगी। एगट्स ऑक्सन हाउस में 21 दिसंबर 2021 तक नीलामी होगी। 

टेलीकाॅम  कंपनी वोडाफोन में नील पापवोर्थ एक डेवलपर और टेस्ट इंजीनियर थे। इसी दौरान उन्होंने इस एसएमएस को कंप्यूटर से अपने सहकर्मी रिचर्ड जारविस को भेजा था। साल 1992 में रिचर्ड जारविस कंपनी के डायरेक्टर थे। पापवोर्थ ने रिचर्ड को यह एसएमएस ऑर्बिटल 901 हैंडसेट पर भेजा था। 

Trending Videos
vodafone is auctioning worlds first sms worth auction 2 crore
2 करोड़ में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS - फोटो : Twitter @VodafoneUK

नील पापवोर्थ ने साल 2017 में एक कार्यक्रम के दौरान इसके बारे में कहा था कि जब उन्होंने इस एसएमएस को भेजा था तब ये नहीं सोचा था कि ये इतना फेमस हो जाएगा। उन्होंने बच्चों को जानकारी दी थी कि उन्होंने दुनिया का पहला एसएमएस भेजा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
vodafone is auctioning worlds first sms worth auction 2 crore
2 करोड़ में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS - फोटो : Twitter @VodafoneUK

वोडाफोने ने एसएमएस की नीलामी के पैसे क्या होगा इस बारे में जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि नीलामी से जो भी कमाई होगी उसको यूएनएचसीआर-यूएन रिफ्यूजी एजेंसी को दे दिया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि साल 1992 में पहला एसएमएस भेजा गया था। साल 1995 तक सिर्फ 0.4 प्रतिशत लोग ही औसतन हर महीने एसएमएस भेजते थे।

vodafone is auctioning worlds first sms worth auction 2 crore
2 करोड़ में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS - फोटो : iStock


लेकिन अब तो लोग ज्यादातर बात एसएमएस पर भी कर लेते हैं, क्योंकि लोगों के पास इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बात करने का समय कम मिलता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed