फाइव स्टार एसी से बढ़िया होता है थ्री स्टार, खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
एसी खरीदने पर मिल रहे हैं ऑफर
फिलहाल ग्राहकों को कंपनियों और डीलरों की तरफ से एसी खरीदने पर कई सारे ऑफर मिल रहे है। लेकिन लुभावने ऑफर पर गौर करने के बजाए लोगों को अन्य बातों पर ध्यान रखना चाहिए, जिससे आगे चलकर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
कौन से स्टार का एसी फायदेमंद
मार्केट में एक स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग तक के एसी मौजूद हैं। आमतौर पर बिजली बचाने के लिए लोग ज्यादा स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदते हैं। अगर आप नॉर्मल एसी खरीदने जा रहे हैं तो फिर पांच स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें।
इंवर्टर एसी खरीदना है फायदे का सौदा
नॉर्मल एसी के अलावा बाजार में आजकल इंवर्टर एसी भी खूब बिक रहे हैं। इंवर्टर एसी में तीन स्टार एसी खरीद सकते हैं। यह आपको बिजली का बिल कम करने में तो मदद करेगा ही, साथ ही शोर भी कम होगा।
कमरे के हिसाब से खरीदें एसी
घर या दुकान में जहां भी आपको एसी लगाना है, उसके साइज के हिसाब से खरीदें। अगर आपके कमरे का साइज 120 वर्ग फुट तक है तो फिर एक टन का एसी पर्याप्त है। वहीं 175 वर्गफुट साइज के लिए 1.5 टन का एसी खरीदना बेहतर रहेगा।