मौजूदा दौर में क्रिप्टोकरेंसी, निवेश के एक नए विकल्प के रूप में उभरा है। बीते कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में एक एक्सपोनेंशियल ग्रोथ देखने को मिली है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते कई निवेशकों को क्रिप्टो के जरिए जबरदस्त मुनाफा अर्जित हुआ। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी के अपने फायदे और नुकसान हैं। इन्हें किसी अन्य मुद्रा की अपेक्षा ज्यादा सिक्योर माना जाता है। इन पर देश की मुद्रास्फीति का कोई असर नहीं पड़ता है। ये लोगों की, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए वाली करेंसी है।
Investment Tips: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान
क्रिप्टोकरेंसी कोई लीगल टेंडर नहीं है
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले इस बात को जान लें कि ये कोई लीगल टेंडर नहीं है। भविष्य में अगर आपके साथ कुछ गलत होता है, तो आप इसको लेकर कोई क्लेम नहीं कर सकते हैं।
उतार-चढ़ाव से भरा है बाजार
क्रिप्टोकरेंसी निवेश बाजार जोखिमों के आधीन आते हैं। इनमें रोजाना काफी उतार-चढ़ाव होते हैं। क्रिप्टो में निवेश किए गए पैसों पर मुनाफा और घाटा काफी तेजी से होता है।
पर्यावरण से जुड़ी चिंताएं
एक रिपोर्ट की मानें तो बिटकॉइन की माइनिंग में जितनी इलेक्ट्रिसिटी का यूज होता है, उसकी मात्रा अर्जेंटीना देश के बराबर है। वहीं जिस तेजी से बिटकॉइन का मार्केट कैप बढ़ रहा है, उसी तेजी से माइनिंग में खपत होने वाली ऊर्जा की मात्रा में भी वृद्धि देखने को मिल रही है।