सब्सक्राइब करें

LIC Saral Pension Scheme: बस एक बार प्रीमियम भरकर जीवन भर उठा सकते हैं 12 हजार रुपये की पेंशन, जानें इस खास योजना के बारे में

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 19 Jan 2022 03:32 PM IST
विज्ञापन
LIC Saral Pension Scheme Pay premium only once and get pension for lifetime
बस एक बार प्रीमियम भरकर जीवन भर उठा सकते हैं लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और एक विश्वसनीय बीमा कंपनी है। एलआईसी पर करोड़ों लोग भरोसा करते हैं। यही कारण है कि एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह के नए प्लान निकालती रहती है। वहीं लोग अपने वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी पसंद की पॉलिसी लेकर लाभ उठाते हैं। इन्हीं पॉलिसी में से एक है एलआईसी की सरल पेंशन योजना। ये एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इसमें आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके बाद लाइफटाइम पॉलिसीहोल्डर्स को पेंशन मिलती है। अगर आप भी इस योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल, ये पॉलिसी दो ऑप्शन के साथ आती है, जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के लिए है। दो उपलब्ध ऑप्शन्स में से कोई भी एक चुना जा सकता है।

Trending Videos
LIC Saral Pension Scheme Pay premium only once and get pension for lifetime
बस एक बार प्रीमियम भरकर जीवन भर उठा सकते हैं लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : PIXABAY

सिंगल लाइफ ऑप्शन

  • ये पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होती है, जिसमें 100 प्रतिशत रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी शामिल है। पेंशनधारी के जीवित रहने तक, उन्हें इस प्लान के तहत पेंशन मिलती रहेगी। वहीं मृत्यु के बाद पॉलिस जिस बेस प्रीमियम पर लिया गया था, उनके नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें कटा हुआ टैक्स वापस नहीं किया जाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
LIC Saral Pension Scheme Pay premium only once and get pension for lifetime
बस एक बार प्रीमियम भरकर जीवन भर उठा सकते हैं लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : PIXABAY

जॉइंट लाइफ ऑप्शन

  • इस ऑप्शन में सरल पेंशन प्लान को पति/पत्नी के साथ लिया जाता है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से ही लिंक्ड होती है। दोनों में से जो भी आखिर तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। वहीं जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलती है, उतनी ही राशि किसी एक की मृत्यु के बाद भी दूसरे व्यक्ति को मिलती है। यदि दूसरे पेंशनधारी की भी मृत्यू हो जाती है तो नॉमिनी को बेस प्राइस दे दी जाती है।
LIC Saral Pension Scheme Pay premium only once and get pension for lifetime
बस एक बार प्रीमियम भरकर जीवन भर उठा सकते हैं लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay

खास बातें

  • इस योजना की खास बात ये है कि ये पॉलिसी लेते ही पेंशन शुरू हो जाएगी। वहीं पॉलिसीधारक के पास हर महीने, तिमाही, छमाही या साल में एक बार पेंशन लेने का ऑप्शन भी होता है। इसमें न्यूनतम एन्युटी 12 हजार रुपये प्रति वर्ष है।
विज्ञापन
LIC Saral Pension Scheme Pay premium only once and get pension for lifetime
बस एक बार प्रीमियम भरकर जीवन भर उठा सकते हैं लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay
  • इसके अलावा न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए ऑप्शन व निवेशक की उम्र पर निर्भर करेगा। दरअसल, ये पॉलिसी 40 से 80 साल तक के लोग खरीद सकते हैं।

नोट: किसी भी योजना में निवेश से पहले आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। यहां दी गई जानकारी केवल आपको सूचित करने के लिए है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed