सब्सक्राइब करें

पांच साल से पहले छोड़ी नौकरी, तो पीएफ निकालने पर लगेगा टैक्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Sat, 01 Jun 2019 11:01 AM IST
विज्ञापन
if left job before five years than tax would be lieved on pf withdrawal

पांच साल से कम समय में नौकरी छोड़ने पर आपको पीएफ का पैसा निकालने पर टैक्स देना होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कानून में इस बात का जिक्र है। हालांकि ईपीएफओ के नियमों के अनुसार कुछ लोगों  के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। ईपीएफओ का कहना है कि नौकरी के पांच साल पूरे करने से पहले ही लोग पैसा निकाल लेते हैं, जिसकी वजह से ऐसा नियम लागू किया गया है।  

loader
Trending Videos
if left job before five years than tax would be lieved on pf withdrawal
epfo

80सी के तहत मिलती है टैक्स छूट

कर्मचारी की सैलरी से जो पैसा ईपीएफओ में जमा होता है, उस पर आयकर कानून के सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है। इसी के साथ अगर कंपनी आपकी सैलरी का 12 फीसदी अपनी तरफ से अंशदान कर रही है तो फिर उसको भी 'ईईई' कैटेगिरी के तहत छूट मिलती है। इसी के साथ ही पीएफ खाते में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
if left job before five years than tax would be lieved on pf withdrawal

कई लोग करते हैं गलती

पांच साल से पहले पैसा निकालने की लोग कई बार गलती करते हैं। मान लीजिए आपने पांच साल के भीतर दो संस्थानों में नौकरी की है और पहले वाले संस्थान से निकलने के तुरंत बाद पैसा निकाल लिया है, तो उस पर टैक्स देय होगा। हालांकि अगर आपने अपने पुराने संस्थान के पीएफ को नए संस्थान के खाते में ट्रांसफर कर लिया तो फिर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा। 

if left job before five years than tax would be lieved on pf withdrawal
epfo

इनके निकालने पर नहीं लगेगा टैक्स

ईपीएफओ ने कई लोगों को टैक्स कटे बिना भी पैसा निकालने की सहूलियत दी है। इसके लिए कुछ पहले से तय प्रावधानों का पालन करना होगा। यह प्रावधान हैं...
  1. अगर कोई कर्मचारी लगातार पांच साल तक काम करता है। 
  2. अगर पांच साल से पहले नौकरी स्वास्थ्य कारणों से, कंपनी के बंद होने से या फिर ऐसे कारण जो कर्मचारी के बस के बाहर हैं। 
  3. अगर कर्मचारी एक संस्थान नौकरी छोड़कर कहीं दूसरी जगह पर नौकरी कर लेता है। इससे नौकरी बदलने पर भी असर नहीं पड़ेगा। 
विज्ञापन
if left job before five years than tax would be lieved on pf withdrawal
PF

महिलाओं को मिलेगी छूट 

हालांकि बीच में नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं को पीएफ का पैसा निकालने पर छूट मिलेगी। ऐसा देखा जाता है कि महिलाएं मां बनने के बाद बच्चों की देखभाल के लिए लंबे समय तक नौकरी नहीं करती हैं। ऐसे समय के दौरान अगर कोई महिला पीएफ खाते से पैसा नहीं निकालती है तो भी उसको ब्याज मिलता रहेगा।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed