कोरोना महामारी के बाद से भारत में बड़े पैमाने पर लोग अपने पैसों को शेयर मार्कट में इन्वेस्ट कर रहे हैं। शेयर मार्केट में निवेश करना बाजार जोखिमों के आधीन आता है। ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश करते समय कई सावधानियों को बरतना जरूरी है। स्टॉक मार्केट में निवेश के समय आपकी जरा सी गलती एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। अगर आप भी शेयर मार्केट में अपने पैसों को निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपको कुछ गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। शेयर बाजार में पैसों का इन्वेस्ट करते समय अगर आप इन गलतियों को करते हैं, तो ज्यादा संभावना है कि आपके पैसे डूब सकते हैं। ऐसे में आपको एक बड़े वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जिन्हें भूलकर भी शेयर मार्केट में निवेश करते समय आपको नहीं करनी चाहिए।
Stock Market Investment Tips: शेयर बाजार में निवेश करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना डूब जाएगा पूरा पैसा
बिना जानकारी के न करें निवेश
अक्सर कई लोग अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर बिना जानकारी के शेयर मार्केट में पैसों को निवेश करते हैं। बिना जानकारी के शेयर मार्केट में निवेश करना एक बहुत बड़ी गलती है। ऐसा करने पर आपके सारे पैसे डूब सकते हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय आपको ये गलती कभी नहीं करनी चाहिए। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।
लालच और डर में शेयर को खरीदना और बेचना
नए निवेशकों के साथ अक्सर ये समस्या आती है कि वो लालच और डर में आकर शेयर को खरीदते और बेचते हैं। जब किसी कंपनी का शेयर अच्छा परफॉर्म करता है, तो वो लालच में आकर उसको खरीद लेते हैं। वहीं जब कंपनी की शेयर वैल्यू नीचे गिरने लगती है, तो उसे डर में आकर बेचने लगते हैं। ऐसा करने पर निवेशकों को काफी घाटा होता है। वारेन बफेट का कहना है कि जब बाजार में लोग अच्छे फंडामेंटल कंपनियों के शेयर को बेचते हैं, उस समय हमें उनको खरीदना चाहिए।
सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर न करें निवेश
अक्सर लोग सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू कर देते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले बाजार को गहन तौर पर समझें। बाजार की समझ बढ़ाने के लिए आप विशेषज्ञों की सहायता ले सकते हैं या अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं।
किसी की सलाह पर न करें निवेश
आपको कभी भी किसी व्यक्ति की सलाह पर निवेश नहीं करना चाहिए। निवेश करने से पहले कंपनी के विषय में खुद से डीप रिसर्च करें। आपको कंपनी के बेसिक प्रिंसिपल वैल्यू आदि चीजों के विषय में जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए। उसके बाद ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें।