आज के समय में हर किसी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, क्योंकि अगर ये पास में नहीं है तो फिर हमारे कई काम अधूरे रह सकते हैं। मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड लेना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो आदि। मतलब हर एक चीज के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। यहां तक कि सरकारी और गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड जाए, तो आपको लोन के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है? जी हां, क्योंकि आधार कार्ड के जरिए आपकी केवाईसी होती है और इसके बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से और जल्दी पर्सनल लोग पा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते हैं। अगर आप भी इसको जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं...
{"_id":"619375204376e32752495461","slug":"tips-for-loan-get-a-personal-loan-on-aadhaar-card","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ध्यान दें: चाहते हैं जल्द पर्सनल लोन लेना, तो आधार कार्ड की मदद से बन जाएगा काम, ये रहा आसान तरीका","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
ध्यान दें: चाहते हैं जल्द पर्सनल लोन लेना, तो आधार कार्ड की मदद से बन जाएगा काम, ये रहा आसान तरीका
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 16 Nov 2021 02:50 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
जल्द लोने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो:-
स्टेप 1
- इसके लिए आपको सबसे पहले उस बैंक की ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर आदि से आपको इस पर लॉगिन करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
स्टेप 2
- फिर आपको यहां पर्सनल लोन का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करके आप आगे का प्रोसेस जारी रख सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : facebook/https://www.facebook.com/groups/2034264750070500/user/100014268486417/
स्टेप 3
- यहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे- नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, रोजगार की जानकारी आदि देनी पड़ती है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
स्टेप 4
- इसके बाद आपका डिजिटली वेरिफिकेशन किया जाता है और वो भी आपके आधार कार्ड के द्वारा। आधार नंबर डालने के बाद आपके पास ओटीपी आता है, जिसे दर्ज करने के बाद अगर आप लोन के लिए पात्र होते हैं तो आगे के प्रोसेस के बाद आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।