{"_id":"596476a14f1c1be41c8b46de","slug":"blood-donation-camp-on-blood-donater-day-on-26-july","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"26 जुलाई को ब्लड डोनेट करके इस महादानी को सेल्यूट करें, श्रद्धांजलि दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
26 जुलाई को ब्लड डोनेट करके इस महादानी को सेल्यूट करें, श्रद्धांजलि दें
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Thu, 13 Jul 2017 09:09 AM IST
विज्ञापन
ब्लड डोनेशन कैंप
26 जुलाई को देश भर में ब्लड डोनेशन कैंप लगने जा रहे हैं। आप भी रक्तदान करके इस महादानी को सलामी दे सकते हैं, श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
Trending Videos
रक्तदान
दरअसल, चंडीगढ़ ब्लड डोनर अमित खंडेलवाल की याद में देश के कई हिस्सों में रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया गया है। 26 जुलाई को स्वयंसेवी संस्थाएं रक्तवीर दिवस मना रही हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़, पंचकूला सहित देश में 25 से ज्यादा स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों को सफल बनाने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी एकजुट हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्तदान शिविर
- फोटो : demo pic
सोशल मीडिया पर बाकायदा कैंपेन चलाया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब एक ब्लड डोनर की याद में पूरे देश में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। श्री शिव कांवड़ महासंघ के प्रेसिडेंट राकेश संगर के मुताबिक 26 जुलाई को झारखंड, बिहार, पटना, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों की एनजीओ ने कैंप लगाने को कहा है।
रक्तदान
मरीज की जान बचाकर लौटते वक्त हुआ था हादसा
बलटाना निवासी अमित खंडेलवाल पिछले हफ्ते डेराबस्सी में एक मरीज को प्लेटलेट्स देने गए थे। वहां से लौटते वक्त अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया। अमित खंडेलवाल की पहचान ब्लड डोनर के तौर पर थी। 24 साल के जीवन में वह 38 बार ब्लड डोनेट और प्लेटलेट्स दे चुके थे। जब भी उन्हें रक्तदान के लिए कोई बुलाता, वह तुरंत उसके पास पहुंच जाते।
बलटाना निवासी अमित खंडेलवाल पिछले हफ्ते डेराबस्सी में एक मरीज को प्लेटलेट्स देने गए थे। वहां से लौटते वक्त अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया। अमित खंडेलवाल की पहचान ब्लड डोनर के तौर पर थी। 24 साल के जीवन में वह 38 बार ब्लड डोनेट और प्लेटलेट्स दे चुके थे। जब भी उन्हें रक्तदान के लिए कोई बुलाता, वह तुरंत उसके पास पहुंच जाते।
विज्ञापन
रक्तदान
डेंगू सीजन में उपलब्ध कराते थे डोनर
श्री शिव कांवड़ महासंघ के प्रेसिडेंट राकेश संगर ने बताया कि मरीजों की मदद करने में उनमें गजब का जुनून होता था। डेंगू सीजन में वह रक्तदाताओं को ब्लड डोनर उपलब्ध कराते थे। उनकी मौत से हर रक्तदाताओं को दुख पहुंचा है। उनकी याद में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का फैसला लिया गया है। जैसे-जैसे दूसरे प्रदेशों के लोगों को पता चलता रहा, उन सभी ने अपने प्रदेशों में कैंप लगाने का फैसला लिया।
श्री शिव कांवड़ महासंघ के प्रेसिडेंट राकेश संगर ने बताया कि मरीजों की मदद करने में उनमें गजब का जुनून होता था। डेंगू सीजन में वह रक्तदाताओं को ब्लड डोनर उपलब्ध कराते थे। उनकी मौत से हर रक्तदाताओं को दुख पहुंचा है। उनकी याद में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का फैसला लिया गया है। जैसे-जैसे दूसरे प्रदेशों के लोगों को पता चलता रहा, उन सभी ने अपने प्रदेशों में कैंप लगाने का फैसला लिया।