{"_id":"58ac6d854f1c1b5354b24171","slug":"clash-in-ludhiana-many-people-injured-ludhiana-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"धार्मिक स्थल के पास थूकने पर विवाद, भिड़े दो समुदाय, घरों में घुसकर तोड़-फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धार्मिक स्थल के पास थूकने पर विवाद, भिड़े दो समुदाय, घरों में घुसकर तोड़-फोड़
ब्यूरो/अमर उजाला, लुधियाना(पंजाब)
Updated Wed, 22 Feb 2017 09:47 AM IST
विज्ञापन
धार्मिक स्थल के पास थूकने पर विवाद
- फोटो : अमर उजाला
धार्मिक स्थल के पास पान थूकने के विवाद में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, तस्वीरें
Trending Videos
धार्मिक स्थल के पास थूकने पर विवाद
- फोटो : अमर उजाला
धार्मिक स्थल के पास पान थूकने के विवाद में मंगलवार को ग्यासपुरा इलाके में बनाए फ्लैटों में रहने वाले दो समुदायों के लोग भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी और मारपीट में 15 लोग जख्मी हो गए। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं पुलिस मामले को कुछ बच्चों का ही झगड़ा बता रही है। सरकार ने ग्यासपुरा में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर 2100 से अधिक फ्लैट बना कर झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अलॉट किए थे। अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के पप्पू विडलान ने कहा कि सी ब्लाक के सामने कालोनी के लोगों की तरफ से धार्मिक स्थल बनाया गया है। उसके आस-पास कुछ लोग अपनी दुकानें लगाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धार्मिक स्थल के पास थूकने पर विवाद
पप्पू ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के लोग धार्मिक स्थल के आस-पास पान थूकते थे। यहां सेवा करने वाले गोविंद ने कुछ दिन पहले उन्हें रोका भी था, लेकिन वह नहीं माने। वहां सीवरमैन के तौर पर काम करने वाले काका ने भी उन्हें समझाया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। सोमवार देर रात इस बात को लेकर गोविंद और उसके भाई अश्वनी की कुछ लोगों के साथ बहस हो गई, लेकिन लोगों के बीच बचाव के चलते मामला शांत हो गया। मंगलवार सुबह गोविंद को किसी काम से बाहर जाना था। अश्वनी धार्मिक स्थल के पास देखने गया कि सब ठीक है तो वहां कुछ लोगों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद कहासुनी हो गई। लोगों ने मामला शांत करवाया।
Ludhiana Clash
पप्पू ने आरोप लगाया कि कुछ ही देर बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने अश्वनी पर हमला कर दिया। जब उसके साथियों ने विरोध जताया तो उन्होंने अपने घरों की छतों पर चढ़कर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। इसके बाद तनाव बढ़ गया। पप्पू के अनुसार पत्थरबाजी में काका, अश्वनी, सुशील, रजत, कमल और उसकी मां सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने हमलावरों को रोका तो हमलावरों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस को भी भाग कर जान बचानी पड़ी। जब फोर्स ज्यादा मात्रा में आई तो पत्थरबाजी करने वाले शांत हुए।
विज्ञापन
Ludhiana Clash
- फोटो : अमर उजाला
वहीं दूसरे गुट के प्रधान मुस्ताक अली ने कहा कि सोमवार देर रात को धार्मिक स्थल के आस-पास थूकने का आरोप गलत है। धार्मिक स्थल की सेवा करने वाले गोविंद के साथी शराब पीकर रात को गालियां दे रहे थे। शराब के नशे में उन्होंने पूरे समुदाय को गालियां दी। कुछ लोगों ने विरोध जताया, मगर देर रात मामला शांत हो गया। मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने हथियारों से लैस कर उनके साथियों पर हमला कर दिया। जब वह लोग जान बचाने के लिए अपने घरों में घुसे तो हमलावरों ने घर में घुस कर तोड़ फोड़ की और उनकी महिलाओं के साथ भी मारपीट की।