{"_id":"59d513f64f1c1ba8538b5bd2","slug":"brutally-murder-in-sonipat-haryana-crime-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Photos: विधवा के साथ दरिंदगी, गर्दन और धड़ अलग कर खेतों में फेंका","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
Photos: विधवा के साथ दरिंदगी, गर्दन और धड़ अलग कर खेतों में फेंका
 
            	    ब्यूरो/अमर उजाला, सोनीपत(हरियाणा)             
                                                
                        
       Updated Thu, 05 Oct 2017 09:10 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        Sonipat Murder
                                
            
                        
         
        हरियाणा के सोनीपत के गांव चौहान जोशी से 30 सितंबर को लापता हुई विधवा राधा का शव बुधवार को गांव के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। उसकी गर्दन और धड़ अलग-अलग पड़ा था। पुलिस ने राधा की मां गीता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 
                    
                        
                         
                
        
                
    
      
    
    
    
    
        
 
 
 
            
                        Sonipat Murder
                                
            
                        
         
        गांव चौहान जोशी की रहने वाली विधवा राधा (30) 16 सितंबर को अचानक लापता हो गई थी। नांगलोई-दिल्ली निवासी राधा की मां गीता ने पुलिस को शिकायत दी थी। उसने अज्ञात पर उसकी बेटी को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था। जिस पर 21 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। बुधवार सुबह ग्रामीण ने ज्वार की फसल से बदबू आने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहां महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। जिस पर राधा के परिजनों को बुलवाया गया। 
                
        
                
    
       
 
 
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        Sonipat Murder
                                
            
                        
         
        राधा की मां गीता ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। शव बहुत बुरी अवस्था में था और अस्थि पंजर निकले हुए थे। यहां तक की उसका गला भी कटा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे क्षत-विक्षत होने के चलते खानपुर मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया। पुलिस ने फिलहाल गीता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।       
                
        
                
    
       
 
 
 
            
                        Sonipat Murder
                                
            
                        
         
        कपड़ों से पहचान हुई, बिलखकर रो पड़ी मां       
                
        
                                
        
         
        
राधा के शव की पहचान उसकी मां गीता ने उसके कपड़ों से की। बेटी के शव की पहचान करते हुए वह बिलखकर रोने लगी। कभी परिजन तो कभी पुलिस कर्मियों ने उसे ढांढस बंधाया। मौके पर पहुंचे एएसपी डीके भारद्वाज, थाना प्रभारी ऋषिकांत व चौकी इंचार्च सुरेश हुड्डा ने उसे सांत्वना देते कार्रवाई का भरोसा दिया।
       
 
 
राधा के शव की पहचान उसकी मां गीता ने उसके कपड़ों से की। बेटी के शव की पहचान करते हुए वह बिलखकर रोने लगी। कभी परिजन तो कभी पुलिस कर्मियों ने उसे ढांढस बंधाया। मौके पर पहुंचे एएसपी डीके भारद्वाज, थाना प्रभारी ऋषिकांत व चौकी इंचार्च सुरेश हुड्डा ने उसे सांत्वना देते कार्रवाई का भरोसा दिया।
विज्ञापन
    
 
            
                        Sonipat Murder
                                
            
                        
         
        परिजनों ने गांव के युवक पर जताया शक       
                
        
                                
        
         
        
राधा की मां गीता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी बेटी के गायब होने व उसकी मौत में शामिल होने का शक जताया है। महिला का आरोप था कि आरोपी से पूछताछ में उसकी बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है। जिस पर पुलिस ने उसके आरोपों की जांच का आश्वासन दिया है।
       
 
राधा की मां गीता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी बेटी के गायब होने व उसकी मौत में शामिल होने का शक जताया है। महिला का आरोप था कि आरोपी से पूछताछ में उसकी बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है। जिस पर पुलिस ने उसके आरोपों की जांच का आश्वासन दिया है।
 

