Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Rajnandgaon district court receives bomb threat police on alert investigation underway in Chhattisgarh
{"_id":"6979cb7b3d36c2e6ba04f03e","slug":"jila-nyayalay-mein-bam-ki-dhamki-rajnandgoan-news-c-1-1-noi1496-3887608-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट, जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 28 Jan 2026 03:56 PM IST
Link Copied
राजनांदगांव जिला न्यायालय परिसर में बम रखे होने की सूचना एक बार फिर से एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई है। इस सूचना के बाद से ही राजनांदगांव पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और अलर्ट मोड पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला न्यायालय के पूरे परिसर को बारीकी से खंगाला जा रहा है। बम निरोधक दस्ते की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और न्यायालय के अंदरूनी हिस्सों व विभिन्न कक्षों की गहन तलाशी ले रही हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी एक बार राजनांदगांव जिला न्यायालय को इसी तरह की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसकी जांच अभी भी पुलिस द्वारा की जा रही थी कि तभी यह दोबारा मामला सामने आया है।
पुलिस का सतर्कता अभियान और जांच की प्रगति
राजनांदगांव के एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा जिला न्यायालय में बम लगाए जाने के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था। इस सूचना के मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीमों को तुरंत जिला न्यायालय परिसर भेजा गया। न्यायालय के विभिन्न कक्षों में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर बारीकी से जांच की गई। अभी तक की जांच में किसी भी प्रकार के संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ या बम मिलने की कोई सूचना नहीं है। न्यायालय के कामकाज को बाधित होने से बचाने के लिए, अलग-अलग कमरों की भी जांच की गई है। अज्ञात ईमेल भेजने वाले आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है।
सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से पालन
इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए जिला न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है। परिसर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि ऐसी धमकियों से आम जनता में भय का माहौल न बने और न्यायालय का नियमित कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे। अज्ञात ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति या समूह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है, उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।