{"_id":"6979c1d94664f2770b09f2b8","slug":"a-bomb-threat-was-received-against-bastar-court-email-caused-panic-and-the-court-premises-were-evacuated-in-j-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: बस्तर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप, कोर्ट परिसर कराया गया खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: बस्तर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप, कोर्ट परिसर कराया गया खाली
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
बुधवार की सुबह बस्तर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
न्यायालय परिसर कराया गया खाली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार की सुबह बस्तर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय परिसर को तत्काल खाली कराया गया और डॉग स्क्वायड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
Trending Videos
जांच में जुटी पुलिस, राजनांदगांव जैसी घटना की आशंका
यह धमकी एक अज्ञात ईमेल आईडी से भेजी गई है, जिसके स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही हैं। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार की धमकी भरी चिट्ठी कुछ समय पहले राजनांदगांव जिला न्यायालय में भी मिली थी, जिसके कारण कई घंटों तक न्यायालय का कामकाज ठप रहा था। बस्तर में हुई इस घटना से राजनांदगांव जैसी स्थिति की आशंका जताई जा रही है, जिससे अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मचारियों में भय का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर पहलू की हो रही है जांच
बस्तर एसपी ने अपनी विशेष टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। न्यायालय के सभी गेट बंद कर दिए गए और परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है ताकि धमकी के पीछे के मकसद और व्यक्ति का जल्द पता लगाया जा सके और स्थिति को स्पष्ट किया जा सके।