{"_id":"697724a1ab83e9f31f0582d5","slug":"massive-collision-between-scorpio-and-bike-resulted-in-death-of-motorcyclist-on-spot-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर में 24 घंटे में तीन हादसे: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, मौके पर बाइक सवार की मौत; चार की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर में 24 घंटे में तीन हादसे: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, मौके पर बाइक सवार की मौत; चार की गई जान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर में स्कार्पियो और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टरों की टीम ने अस्पताल पहुंचाकर मृत घोषित किया। स्कार्पियों चालक हिरासत में है। मृतक की शिनाख्त बाकी है। बीते 24 घंटे में बस्तर में यह तीसरा बड़ा हादसा है। जिसमें कुल चार मौतें हो चुकी हैं।
स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कुदालगांव के पास गणतंत्र दिवस के दिन एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदलपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो बस्तर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस्तर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर स्कॉर्पियो के बोनट पर जा गिरा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना बीते 24 घंटों के भीतर क्षेत्र में हुए दूसरे बड़े सड़क हादसों में से एक है। इससे पहले आसना चौक पर दो बाइकों की भिड़ंत में कई लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। सोमवार सुबह कुदालगांव के पास हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और स्कॉर्पियो चालक को भी चोटें आई हैं।
इन घटनाओं ने क्षेत्र में यातायात सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। इन हादसों से लोगों में भी भय का माहौल है और वे सुरक्षित यात्रा के लिए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।