{"_id":"69760d1ac3785c448a00177d","slug":"theft-at-danteshwari-temple-police-release-photo-of-the-thief-announce-a-reward-of-five-thousand-rupees-for-i-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"दंतेश्वरी मंदिर में चोरी: पुलिस ने जारी की चोर की फोटो, बताने वाले को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दंतेश्वरी मंदिर में चोरी: पुलिस ने जारी की चोर की फोटो, बताने वाले को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का फोटो पुलिस ने जारी कर दिया है। इस आरोपी की जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस ने जारी किया फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का फोटो पुलिस ने जारी कर दिया है। इस आरोपी की जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 9 टीमों का गठन किया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
Trending Videos
चोरी की घटना का विवरण
यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई। अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने भगवान के गले से सोने व चांदी के आभूषणों के साथ-साथ 3 अन्य मूर्तियों को भी चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच चलने तक मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
पुलिस ने जब मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी की तस्वीर सामने आई। इसी तस्वीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की पुष्टि की है। चोर के चेहरे की पहचान 100 से अधिक शासकीय और निजी कैमरों की मदद से हुई है। बस्तर पुलिस की फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद 9 टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 5 टीमें सीमावर्ती राज्य ओडिशा के लिए रवाना की गई हैं, ताकि हर दिशा में आरोपी की तलाश की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनाम की घोषणा और जांच की प्रक्रिया
पुलिस ने माँ दंतेश्वरी मंदिर में चोरी करने वाले चोर की सटीक जानकारी देने पर 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी तक पहुंचा जा सके। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा और चोरी की गई वस्तुओं को बरामद किया जाएगा।