Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Jagdalpur News
›
Tight security arrangements in place for Republic Day railway stations bus stands and hotels are being checked in Jagdalpur
{"_id":"69760bde3ab78e86fb000257","slug":"video-tight-security-arrangements-in-place-for-republic-day-railway-stations-bus-stands-and-hotels-are-being-checked-in-jagdalpur-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड-होटलों की हो रही है जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड-होटलों की हो रही है जांच
जगदलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर शहर में उत्सव का माहौल है। लालबाग मैदान को सजाया जा रहा है और पूरे शहर को तिरंगे से सुसज्जित किया जा रहा है। इस पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों की सघन जांच की जा रही है।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने स्टेशन और प्लेटफार्मों पर डॉग स्क्वाड तैनात किया है। यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली जा रही है, जिसमें स्निफर डॉग भी शामिल हैं। जगदलपुर से पांच यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है, और हर दिन विभिन्न राज्यों से सैकड़ों यात्री यहां आते हैं। इसके अतिरिक्त, बैलाडीला से लौह अयस्क की ढुलाई भी की जाती है। इन कारणों से, ईस्ट कोस्ट रेलवे का जगदलपुर स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यात्रियों और माल ढुलाई की सुरक्षा
सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ, बैलाडीला से होने वाली लौह अयस्क की ढुलाई की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशन पर डॉग स्क्वाड की तैनाती और सघन जांच से सुरक्षा का स्तर बढ़ाया गया है, ताकि सभी यात्री सुरक्षित महसूस करें और राष्ट्रीय पर्व का उल्लासपूर्ण माहौल बना रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।