{"_id":"6976e91422ecd8701b093077","slug":"two-young-men-died-in-a-collision-between-two-motorcycles-near-asana-chowk-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur Accident: आसना चौक के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur Accident: आसना चौक के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 26 Jan 2026 09:40 AM IST
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक के पास बीती रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया, जबकि एक घायल का मेकाज में ही उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को बुला लिया गया है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि कोंडागांव जिले के बनियागाव निवासी तीन युवक रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। जहां से वापस आने के दौरान आसना चौक के पास सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए, इस हादसे में जागेश्वर 25 वर्ष व राम 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वही सामने बाइक पर सवार भी युवक घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है। जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन