सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   Dalpat Sagar illuminated with three lakh lamps in Jagdalpur

Jagdalpur News: तीन लाख दीयों से जगमगाया दलपत सागर, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: राहुल तिवारी Updated Sun, 25 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार

जगदलपुर में दलपत सागर दीपोत्सव के दौरान तीन लाख दीयों से सागर जगमगा उठा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ की घोषणा की। स्वच्छता और वंदे मातरम के संदेश के साथ आयोजन ने शहर को उत्साह से भर दिया।

Dalpat Sagar illuminated with three lakh lamps in Jagdalpur
s: तीन लाख दीयों से जगमगाया दलपत सागर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जगदलपुर में रविवार की शाम दलपत सागर लगभग तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन की पहल पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग देखने को मिला। एक दीया स्वच्छता के नाम और एक दीया वंदे मातरम के नाम के संदेश के साथ आयोजित इस आयोजन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह नजर आया।

Trending Videos

रानी घाट में पूजा-अर्चना के बाद एक साथ तीन लाख दीये जलाए गए, जिससे दलपत सागर की सुंदरता कई गुना बढ़ गई। सागर के चारों ओर जलते दीपकों और जगमगाती रोशनी से थल और नभ आलोकित हो उठा। दीपोत्सव के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। रात आठ बजे सामूहिक रूप से दीये प्रज्ज्वलित किए गए। वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर सामूहिक गायन हुआ, वहीं बादल के कलाकारों ने बस्तर की पारंपरिक लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्य अतिथि अरुण साव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस लगन और चिंता के साथ प्रशासन और शहरवासी इस धरोहर को संवारने में जुटे हैं, उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब जगदलपुर की पहचान दलपत सागर से होगी। उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से यह सागर शहर के गौरव और वैभव में नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने एक दीया स्वच्छता के नाम, एक दीया वंदे मातरम के नाम के संकल्प को अद्भुत बताया।

उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दलपत सागर के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, टेंडर हो गया है और जल्द ही काम शुरू होगा। भविष्य में जरूरत पड़ने पर सरकार हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि यह सागर पर्यटन केंद्र बनने के साथ-साथ शहर के जलस्तर और पेयजल व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed