{"_id":"6976d93b81e05fb34f04f401","slug":"a-doctor-died-on-the-spot-after-being-hit-by-a-speeding-truck-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"NH 30 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से डॉक्टर की मौके पर मौत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NH 30 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से डॉक्टर की मौके पर मौत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 26 Jan 2026 08:32 AM IST
विज्ञापन
ट्रक की कार से भीषण टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गारका गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुई इस जबरदस्त टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कार से निकालने के कार्य में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Trending Videos
केशकाल थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम गारका के पास उस समय हुआ जब सामने से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक और कार आपस में टकरा गए। कार चला रहे डॉक्टर राजीव भगत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। मृत डॉक्टर के शव को कार से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डॉक्टर राजीव भगत लैलूंगा से सुकमा जिले के छिंदगढ़ जा रहे थे। देर रात अचानक दोनों वाहनों के चालकों को एक-दूसरे का वाहन दिखाई न देने के कारण यह टक्कर हुई, जिसमें चिकित्सक की जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन