बिहार के बेगूसराय जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो डंडारी प्रखंड के महिपाटोल गांव का बताया जा रहा है, जहां गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण के बाद तिरंगे झंडे के ऊपर एक सांप निकलता हुआ दिखाई दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस पाइप के माध्यम से तिरंगा फहराया गया था, उसी के अंदर से सांप बाहर निकलता है और झंडे के ठीक ऊपर अपना फन फैलाकर कुछ समय तक लहराता रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांप कुछ मिनटों तक पाइप के मुहाने पर 360 डिग्री घूमता रहा, जिसके बाद वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। गिरने से सांप की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: सवाई माधोपुर में मौसम का कहर: ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ी, सरसों-गेहूं चौपट; तापमान में आई भारी गिरावट
इसी साल गणतंत्र दिवस का बताया जा रहा है वीडियो
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना गणतंत्र दिवस 2026 की है। महिला टोल पंचायत भवन में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुखिया, जनप्रतिनिधि, पंचायत कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक लोगों की नजर तिरंगे के ऊपर पड़ी। सांप को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल बन गया। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर लीं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
ध्वजारोहण से पहले सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
इस घटना ने पंचायत स्तर पर कार्यक्रम से पहले की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि ध्वजारोहण में उपयोग किया गया पाइप धूप में गर्म हो गया था, जिससे सांप ऊपर की ओर निकल आया। यदि सांप कार्यक्रम से पहले नीचे की ओर निकलता, तो भीड़ में किसी के डसने की गंभीर आशंका बन सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के सार्वजनिक आयोजनों से पहले स्थल की पूरी जांच और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।